जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के अधिकांश क्षेत्रों से ओमती पहुंचे जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे जुआरी ताश के पत्तों के दांव लगा रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआ खेल रहे प्रशांत उपाध्याय निवासी शास्त्रीनगर गढा़, रवि पटेल निवासी धनवंतरि नगर संजीवनी नगर, शनि मेहतो निवासी बस स्टैंड, मंसूर आलम निवासी मोतीनाला बरियातले गोहलपुर, अनूप प्रजापति बहना मोहल्ला गोरखपुर, मोहन यादव निवासी शिवाजी चौक मदनमहल, अजीत सोधिया निवासी ओमती को पकड़ा गया। जुआ फड़ से 7 हजार 100 रुपये जब्त किए गए।
इधर, अधारताल पुलिस ने साहू न्यूज एजेंसी के कार्यालय में दबिश देकर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुहागी में राम मंदिर के पास एक कार्यालय के बाहर साहू न्यूज एजेंसी का बोर्ड लगा है। जहां क्षेत्रीय निवासी विकास साहू उर्फ शनि 25 वर्ष सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस टीम ने दबिश दी तो सट्टा खेलने वाले भाग गए। मौके से शनि को पकड़ा गया। उसके कब्जे से सट्टा पट्टी व 21 सौ रुपये नकद, कम्प्यूटर, मानीटर, मोबाइल आदि जब्त किए गए।
इसी प्रकार बिलगड़ा गांव बरेला निवासी दुर्गेश लोधी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये का सामान पार कर दिया। बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया कि दुर्गेश मनेरी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। वह डयूटी तथा माता पिता खेत में काम करने चले गए थे। सूने घर के दरवाजे के ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर के भीतर रखी अलमारी का लाकर तोड़कर चोरों ने सोने व चांदी के कीमती जेवर तथा 10 हजार रुपये नकद पार कर दिए।
कचनार सिटी में मिला युवक का शव : विजय नगर निवासी आशुतोष दुबे 39 वर्ष का शव कचनार सिटी के प्रवेश द्वार के समीप मिला। विजय नगर पुलिस ने बताया कि आशुतोष आठ अगस्त से घर नहीं गया था। स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच कचनार सिटी में गेट के पास उनका शव मिला। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बम लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ा : रांझी पुलिस ने सुअरमार बम लेकर घूम रहे कटनी दफाई पुरानी बस्ती रक्षा नगर कालोनी निवासी अमन बिरहा 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। रांझी थाना प्रभारी आरके मालवीय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमन किसी वारदात की नीयत से बम लेकर घूम रहा है। रक्षा नगर कॉलोनी मोड़ पर दबिश दी गई तो पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। उसके कब्जे से तीन सुअरमार बम जब्त किए गए।