जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिहोरा क्षेत्र से लापता सरकारी स्कूल के शिक्षक मेम्बर पटेल 58 वर्ष का शव मझौली-इंद्राना के जंगल में मिला। गला घोंटकर हत्या करने के बाद शिक्षक के शव को जूट के बोरे में भरकर जंगल में फेंका गया था। शिक्षक के लापता होने के करीब पांच दिन बाद मिला शव सड़ चुका था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। करीब पांच साल पूर्व शिक्षक के इकलौते बेटे को भी इसी तरह बेरहमी से हत्या कर शव जलाकर फेंक दिया गया था। सिहोरा पुलिस ने बताया कि लखनपुर गांव निवासी मेम्बर पटेल आलगोड़ा रिठौरी विद्यालय में शिक्षक था। वह पत्नी मंजू पटेल 54 वर्ष, बेटी पूजा पटेल 23 वर्ष के साथ वार्ड क्रमांक 12 खितौला चर्च कालोनी में किराए के मकान में रहने लगा था। गांव में खेती होने के कारण वह अक्सर वहां जाता रहता था। 23 जुलाई को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था जिसके बाद लौटकर नहीं आया। 24 जुलाई को पत्नी मंजू ने सिहोरा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस मेम्बर की तलाश में जुटी थी। इस बीच मंगलवार को उसका शव मिला।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे : शिक्षक का शव मिलने की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एफएसएल अधिकारी डॉ. सुनीता तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने आशंका जताई कि मेम्बर की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके गले में लिपटी हुई रस्सी मिली है। एएसपी बघेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
स्लीमनाबाद के जंगल में मिला था बेटे का शव : बताया जाता है कि मेम्बर के इकलौते बेटे चिंकी उर्फ गौरव को 26 साल की आयु में मौत के घाट उतार दिया गया था। दो फरवरी 2016 को वह घर से लापता हुआ था। सात फरवरी को उसका शव स्लीमनाबाद कटनी के जंगल में मिला था। उसकी हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया था। पुलिस ने जुनवानी काल निवासी प्रशांत पटेल 35 वर्ष को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इधर, मेम्बर भी घर से लापता हुआ और उसका शव जंगल में पाया गया।
पत्नी व बेटी का रोकर बुरा हाल : मेम्बर की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी व बेटी फूट फूटकर रोने लगीं। गौरव की हत्या के घाव भी ताजा हो गए। इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बघेल ने बताया कि मेम्बर की हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। लापता होने से पहले वह किन लोगों से मिला था। उसके मोबाइल की सीडीआर के आधार पर आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।