जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तिलवारा और अधारताल थाना क्षेत्र में रेत और मुरम चोरी करने वाले आरोपित चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपित वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है। तिलवारा टीआइ प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सैयाम ने बताया कि 27 अगस्त की रात सूचना मिली कि बिलाई की भटिया ललपुर में जेसीबी से मुरम की खुदाई कर ट्रैक्टर टालियों में लोड की जा रही है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश दी। जहां एक जेसीबी मशीन मुरम उत्खनन करते हुए मिली। वहीं पास में दो ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी थी। एक टैक्टर ट्राली में आधी मुरम भरी थी जिसमें जेसीबी से मुरम भरी जा रही थी और दूसरा ट्रैक्टर ट्राली मुरम से भरा था। जिसका चालक पुलिस को आता देख भाग गया, घेराबंदी कर जेसीबी के चालक और एक ट्रैक्टर को चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपित जेसीबी चालक ने पूछताछ में अपना नाम चौरई बरगी निवासी संतोष प्रजापति 34 वर्ष बताया। वहीं ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम ललपुर तिलवारा निवासी सज्जू भूमिया बताया। आरोपितों ने भागने वाले चालक का नाम ललपुर निवासी बब्बा उर्फ भगवानदास बताया। आरोपितों ने बताया कि जेसीबी रॉबिन तिवारी की है और आकाश राय ने 900 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से किराए पर जेसीबी को खुदाई करवाने के लिए लिया था। वहीं ट्रैक्टर आकाश राय और बल्लू राय का है। मौके से ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी को जब्त कर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
ट्राली में ले जा रहे थे रेत : अधारताल टीआइ शैलेष मिश्रा ने बताया कि व्हीकल मोड़ महाराजपुर में ट्रैक्टर ट्राली में चोरी की रेत ले जा रहे थे। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और आरोपित चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम सुहागी पन्नी मोहल्ला निवासी अशोक रजक बताया। जिसकी ट्राली में लोड रेत के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कोई कागजात नहीं होने की जानकारी दी। साथ ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।