जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्लीमनाबाद बाइपास कटनी स्थित एक ढाबे में टैंकरों से चोरी की गई डीजल की खेप जबलपुर में क्रेशर प्लांटों में खपाई जा रही थी। इसका खुलासा क्राइम ब्रांच व कुंडम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ। टैंकर में चोरी का डीजल लेकर सरगना समनापुर स्थित क्रेशर प्लांट में ठिकाने लगाने जा रहे थे तभी संयुक्त टीम ने उन्हेें दबोच लिया। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए टैंकर, बोलेरो व 12 हजार लीटर जब्त किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई है। जब्त डीजल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
टैंकर चालक व सरगना जबलपुर के: घटना के संबंध में डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम गोपाल प्रसाद खांडेल ने पृथक से पुलिस टीम का गठन किया है। रविवार को पुलिस टीम को मुखबिर से पता चला कि टैंकर एमपी 17 जी 0116 में चोरी का डीजल भरकर बेचने के लिए समनापुर स्थित क्रेशर में ले जाया जा रहा है। मुखबिर ने यह भी बताया कि टैंकर के आगे बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में सरगना सवार हैं जो रेकी करते हुए जा रहे हैं। सरगना व टैंकर चालक जबलपुर तथा कंडक्टर कटनी जिले का निवासी है।
घुघरा में घेराबंदी कर पकड़ा: डीएसपी ग्रामीण ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व कुंडम पुलिस की संयुक्त टीम ने घुघरा में घेराबंदी की। जहां टैंकर को रोक लिया गया। टैंकर चालक सुंदर बर्मन 27 वर्ष निवासी भेडा़घाट चौराहा तथा कंडक्टर शुभम रजक 25 वर्ष निवासी ग्राम तेवरी थाना स्लीमनाबाद से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि टैंकर में 12 हजार लीटर डीजल भरा है जिसे वे जितेंद्र सोनी निवासी तेवर रोड भेडा़घाट तथा ललित तिवारी निवासी अधारताल धनी की कुटिया के कहने पर समनापुर स्थित क्रेशर प्लांट ले जा रहे हैं।
बिना नंबर की बोलेरो में सरगना पकड़ाए: टैंकर चालक व कंडक्टर ने बताया कि सरगना जितेंद्र व ललित समनापुर क्रेशर प्लांट की तरफ बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में गए हैं। संयुक्त टीम के कुछ सदस्यों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। सरगना, चालक व कंडेक्टर को कुंडम थाना ले जाकर पूछताछ की गई। जितेंद्र व ललित ने बताया कि उन्होंने स्लीमनाबाद बाइपास में ढाबा खोल रखा है। जहां पहुंचने वाले टैंकरों से वे डीजल व पेट्रोल की चोरी करते हैं। 10-12 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ इकट्ठा हो जाने पर वे उसे बाजार से कम कीमत पर बेच देते हैं।
इनकी रही भूमिका: पुलिस ने जितेंद्र सोनी, ललित तिवारी, सुंदर बर्मन, शुभम रजक को गिरफ्तार कर धारा 379, 285 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई में टीआइ कुंडम प्रताप सिंह मरकाम, क्राइम ब्रांच एएसआइ गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक बलराम पांडेय, आरक्षक अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अमित दुबे, शैलेंद्र कौरव, कुंडम थाना के एसआइ राजेश सैनी, आरक्षक संतोष, सरोज की भूमिका रही।