Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भंवरताल से शास्त्री ब्रिज की तरफ जाने वाली सड़क बीच डिवाइडर के पास ही खोद दी गई। बीचों-बीच खोदी गई सडक का मलबा तक नहीं उठाया गया। पिछले 15 दिनों से इस रास्ते से गुजर रहे राहगीर व वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। बीच सड़क पर पड़े मलबे के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं। गत रात ही एक दो पहिया वाहन चालक मलबे से टकरा कर गिरते-गिरते बचा। वह तो गनीमत रही कि वाहन तेज रफ्तार में नही थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क की मरम्मत करने की सुध नगर निगम भी नहीं ले रहा है।
पाइपलाइन बिछाने खोदी सड़क-
बताया जाता है कल्चलर स्ट्रीट के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने ही डिवाइडर के पास पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद गई थी। पाइपलाइन बिछ जाने के बाद भी न तो सड़क बनाई गई न मलबे को हटाया गया। पूरा का पूरा मलबा बीच सड़क में ही ढेर बनाकर छोड़ दिया गया है। ये सड़क इतनी चौ़ड़ी नहीं कि आसानी से वाहन निकल सके। मलबे के कारण जाम के हालात भी बन रहे हैं।
जगह-जगह खोदी पड़ी सड़क-
भंवरताल से लेकर शास्त्री ब्रिज तक ये सड़क करीब पांच वर्ष पहले ही बनाई गई थी। जिसे सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए जगह-जगह से खोद दिया गया। लेकिन काम हो जाने के बाद इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही। नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी इस मार्ग से गुजरते जरूर है पर सड़क की मरम्मत कराने की सुध नही ले रहे।
24 घंटे रहता है यातायात दबाव-
भंवरताल पार्क से शास्त्री ब्रिज तक और बस स्टैंड की सड़क जाने वाली इस सड़क पर 24 घंटे यातायात का दबाव बना रहता है। ज्यादातर वाहनों के शोरूम व अन्य प्रतिष्ठान होने से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। आस-पास के व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकाें ने सड़क के बीच पड़े मलबे को जल्द हटाकर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।