जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मतदाताओं की वोटर आईडी से उनके आधार नंबर को लिंक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में जबलपुर जिले के छह अफसरों की राज्य स्तर पर सराहना की गई। विधानसभा क्षेत्र सिहोरा-पाटन और बरगी के निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यों को राज्यस्तर पर सराहा गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इन्हें प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए।
राज्य स्तर पर सम्मानित इन अधिकारियों में एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे, एसडीएम पाटन मोहम्मद शाहिद खान, एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह, तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया, तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा एवं तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण स्वाति सूर्या शामिल हैं। एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे विधानसभा क्षेत्र सिहोरा, एसडीएम पाटन शाहिद खान विधानसभा क्षेत्र पाटन एवं एसडीएम शहपुरा विधानसभा क्षेत्र बरगी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है। इसी प्रकार तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया विधानसभा क्षेत्र सिहोरा, तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा विधानसभा क्षेत्र पाटन एवं तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण स्वाति सूर्या विधानसभा क्षेत्र बरगी की सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हैं।
मतदाताओं की वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक करने के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तर पर सराहे जाने पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने इन अधिकारियों के साथ-साथ इन क्षेत्रों के सभी बीएलओ को बधाई दी है। उन्होंने जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बीएलओ को इनका अनुसरण कर वोटर आईडी से आधार नंबर को लिंक करने के कार्य में गति लाने कहा है।
वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक करने के अभियान में सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 90.45 फीसदी, पाटन विधानसभा क्षेत्र में 83.15 फीसदी तथा बरगी विधानसभा क्षेत्र में 80.11 फीसदी मतदाताओं के आधार नंबर उनकी वोटर आईडी से लिंक कर दिए गए हैं। वहीं संपूर्ण जबलपुर जिले में अभी तक करीब 75 फीसदी मतदाताओं की वोटर आईडी से आधार नंबर लिंक कराए जा चुके हैं।