जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश के गृहमंत्री अमित शाह के 18 सितंबर को प्रस्तावित आगमन की तैयारियों को लेकर सांसद राकेश सिंह ने संभागीय कार्यालय रानीताल में बैठक की। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों मौजूद रहे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को गृहमंत्री के आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी।
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि देश के गृहमंत्री यहां आदिवासी जननायक बलिदानी राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके अलावा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में जनजातीय नायकों के गौरव समारोह, देश की माताओं बहिनों को समर्पित उज्जवला - 2 योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ समर्थ, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर मप्र के निर्माण पर बुद्धिजीवियों से परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम और आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह का आगमन हो रहा है। इस दौरान श्री शाह आजादी पर केंद्रित प्रदर्शनी का लोकार्पण एवं अवलोकन, बलिदानियों के जीवन पर केंद्रित लघु फिल्म, आजादी पर केंद्रित ई एल्बम का लोकार्पण, स्वसहायता समूह पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन, हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद एवं बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे। इससे पूर्व 14 से 17 सितंबर तक प्रतिदिन प्रतीकात्मक कार्यक्रम होंगे।
इनमें 14 सितंबर को राजा शंकरशाह, कुंवर रघुनाथशाह की गिरफ्तारी पर चित्रण, 15 सितंबर को जबलपुर की ऐतिहासिक विशेषकर गोंड कालीन धरोहरों पर चित्र एवं फोटोग्राफी प्रदर्शनी, 16 सितंबर को पारंपरिक लोकगीतों का आयोजन व 17 सितंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, नगर महामंत्री पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, ग्रामीण महामंत्री राजकुमार पटेल, नीरज सिंह उपस्थित थे।