महाकोशल-विंध्य में बारिश से जलाशय लबालब, बाणसागर बांध के 8 गेट खोले गए
महाकोशल-विंध्य में लगातार बारिश से नदी-नाले उफनाए। जनजीवन अस्तव्यस्त।
By Hemant Upadhyay
Edited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Thu, 26 Sep 2019 06:39:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Sep 2019 06:39:28 PM (IST)
जबलपुर। महाकोशल-विंध्य में बारिश से जलाशय लबालब हो गए हैं और नदियां व नाले उफान पर हैं। शहडोल में तेज बारिश का दौर तीन दिन से जारी है जिसकी वजह से यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाणसागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण गुरुवार को 8 गेट डेढ़-डेढ़ मीटर खोल दिए गए। बांध से 2487 क्यूसेक पानी प्रति सेकं ड की रफ्तार से निकल रहा है। शहडोल जिले में अब तक कुल 930 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
दमोह : तेंदूखेड़ा में कई गांवों का टूटा संपर्क
तेंदूखेड़ा में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश शुरू हुई। काफी देर तक एक ही रफ्तार में पानी गिरने के कारण नदी-नालों में उफान आ गया। सबसे पहले पठाघाट नदी के पुल पर पानी आया और इसके बाद अन्य पुलों के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया।
इससे दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया। इस कारण बच्चों के साथ शिक्षक भी स्कू ल नहीं पहुंच सके। लगातार बारिश से उड़द और मूंग की फसल खराब हो गई है।
थाना प्रभारी ने लगाई सुरक्षा : पठाघाट पुल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तेंदूखेड़ा थाने से पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची और पुल के दोनों तरफ खड़े लोगों को समझाइश दी।
डिंडौरी : बजाग में 24 घंटे से हो रही बारिश
जिले की बजाग तहसील में 24 घंटे से बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बिजाखन नदी में उफान और तेज बहाव के बाद भी स्कूली छात्र, दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार करते देखे गए।
बालाघाट, उमरिया, नरसिंहपुर, अनूपपुर में भी बुधवार रात से गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। जबलपुर में भी रात में बारिश हुई, जो कि सुबह भी जारी रही।