Bargi Dam in Jabalpur : जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, अलर्ट जारी
छोड़ा जा रहा 1.06 लाख क्यूसेक पानी.
By tarunendra chauhan
Edited By: tarunendra chauhan
Publish Date: Mon, 15 Aug 2022 09:23:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Aug 2022 07:04:58 AM (IST)
जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी के जल स्तर को नियंत्रित करने आज रविवार की दोपहर 3 बजे बरगी बांध के 21 में से 13 स्पिल वे गेट को औसतन 1.60 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया है । इन जल द्वारों के माध्यम से करीब 1 लाख 06 हजार क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकेंड) पानी की निकासी की जा रही है ।
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 15, 2022
रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बांध के जलद्वारों को खोलते समय इसका जलस्तर 421.40 मीटर दर्ज किया गया था । इस समय बांध में प्रति सेकेंड लगभग 1 लाख हजार 60 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी । उन्होंने बताया में पानी की आवक को देखते हुये जलद्वारों से पानी निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढाई जा सकती है ।
कार्यपालन यंत्री ने बांध के जलद्वारों से पानी की निकासी से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के घाटों पर जलस्तर 25 फूट तक बढ़ सकता है । उन्होंने नर्मदा नदी के तटीय इलाकों के रहवासियों से घाटों और डूब में आने वाले क्षेत्रों में प्रवेश न करने तथा सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।
बरगी बांध का जलस्तर 15 अगस्त तक 421 मीटर रखा जाना तय था । बांध के 21 स्पिल वे गेट में से गेट क्रमांक 5 से 17 तक 16 जलद्वार औसतन 1.60 मीटर ऊंचाई तक खोले गये हैं ।
जलाशय भी लबालब-
बीते 24 घंटे में 70 मिलीमीटर यानी करीब दो से ज्यादा इंच वर्षा हो चुकी है। सीजन में इस अच्छी वर्षा के चलते परियट, खंदारी जलाश्य भी लबालब हो गए है। परियट जलाश्य अपने अधिकतम 1390 मीटर को छू कर ओवर फ्लो हो गया है। वही खंदारी भी भरने की कगार पर है। सोमवार को भी सुबह से वर्षा का सिलसिला जारी है।