Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। माडल रोड पर चंद्रिका टावर के सामने सोमवार को सड़क पर भारी मात्रा में एक्सपायर दवा बिखरी मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर निगम के दल ने मौके पर पहुंचकर इन दवाओं को समेटा। इन्हें जब्त करके अपने साथ ले गए। लेकिन खुले में दवा को फेंके जाने से लोग आक्रोशित हुए।
एक्सपायर दवा को उचित तरीके से डिस्पोज किए बिना सड़क फेंकने से मानव, पशु स्वास्थ्य एवं वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका व्यक्त की। इस कृत्य को नगर निगम ने भी गंभीर माना है। सड़क पर दवा फेंकने वाले के संबंध में जांच प्रारंभ कर दी है। नगर निगम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक-सीएसआइ वैभव तिवारी के अनुसार लापरवाही करने के वाले के विरुद्ध जुर्माना कार्रवाई की जाएगी।
माडल रोड पर चंद्रिका टावर के आसपास, उसके पीछे और सामने सड़क पर दवा की कई दुकानें हैं। यहां थोक दवा विक्रेताओं ने गोदाम भी बना रखे हैं। प्रारंभिक जांच में चंद्रिका टावर के पास स्थित एक दवा से ही यह एक्सपायर दवा फेंके जाने की जानकारी मिली है। यह दुकान सोमवार को बंद थी। संभवत: सड़क पर फेंकी एक्सपायर डेट की सिट्रीजिन दवा के मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई से भय से संचालक दुकान बंद कर भाग गया।
इस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे हैं। औषधि निरीक्षक देवेंद्र जैन के अनुसार एक्सपायर दवा को दुकान में अलग रखा जाना चाहिए। इस दवा के डिस्पोज करने की निर्धारित प्रक्रिया है। चाहे तो बोया मेडिकल वेस्ट के रूप में इंसीनेटर को भेज सकते है। खुले में दवा फेंकने वाला यदि कोई दवा विक्रेता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।