सर्पदंश से दो लोगों की मौत, एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सर्पदंश की तीन अलग अलग घटनाओं में 2 की मौत हो गई, जबकी एक गंभीर रुप से अस्पताल में भर्ती है। तीनों को सांप ने डसा था, जिसमें 11 वर्षीय किशोर और 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 18 Aug 2024 10:10:01 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Aug 2024 10:10:01 PM (IST)
3 लोगों को सर्पदंश का शिकार, दो की मौत HighLights
- 11 वर्षीय वीरेंद्र की सांप के काटने से मौत।
- 19 साल की संगीता की भी सर्पदंश से मौत
- कापखेड़ा में सांप काटने से युवक की गंभीर
नईदुनिया, डिंडौरी: सर्पदंश की तीन अलग अलग घटनाओं में 2 की मौत हो गई, जबकी एक अस्पताल में भर्ती है।पहली घटना डिंडौरी के मेहंदवानी थाना कोसमडीह गांव की है, जहां 11 वर्षीय बालक की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। वीरेंद्र परस्ते घर में परिजनों के साथ जमीन में सोया था। सुबह लगभग चार बजे के आसपास बालक के दाएं हाथ की हथेली में जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे 108 वाहन से इलाज केलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदवानी ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
युवती को सांप ने डसा, मौत
नरसिंहपुर के नीमच गांव में 19 वर्षीय संगीता अपने घर में सो रही थी, तभी जहरीला सांप घर में घुस आया और उसके पैर को डस लिया। सांप को देखकर संगीता ने चीख मचाई, जिसे सुनकर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन सांप के विष के प्रभाव से उसकी हालत गंभीर हो गई, और इलाज के बावजूद संगीता की मौत हो गई।
घर के बाहर घूमते हुए युवक को सर्प ने काटा
ठैमी थाना क्षेत्र के कापखेड़ा में रामकुमार यादव को सांप ने काट लिया। खाना खाने के बाद बाहर टहल रहे कल्लू यादव के पैर में जहरीले सर्प ने डस लिया। युवक ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक का इलाज जारी है।