नईदुनिया, जबलपुर(Jabalpur News)। मच्छरों का आक्रमण बढ़ने के साथ डेंगू पैर पसारने लगा है। दो दिन में डेंगू के 11 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। इसे मिलकर जिले में अभी तक 127 व्यक्ति डेंगू संक्रमित हो चुके हैं। इसमें लगभग 84 डेंगू पीड़ित गत एक माह में मिले है। वर्षा का क्रम धीमा पड़ने के साथ जिले में अचानक मच्छरों की संख्या बढ़ी है। इससे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में वायरल बुखार फैल रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. आरके पहारिया ने बताया कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श कर उचित दवा लें। तीन दिन में बुखार ठीक ना हो तो पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रक्त परीक्षण कराएं। तेज दर्द और शरीर में दर्द के लक्षण वाले कई मरीज डेंगू संदिग्ध मिल रहे है।
जिला मलेरिया विभाग की प्रयोगशाला में डेंगू संदिग्धों के नमूने के परीक्षण का भार बढ़ गया है। कुछ दिनों से निजी अस्पतालों से प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों के रक्त नमूने डेंगू जांच के लिए भेजे जा रहे है। 15 दिन पहले तक औसतन दो से तीन नमूने ही नगर के निजी असपतालों से परीक्षण के लिए आ रहे हैं।
डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग का सर्वे जारी है। गवारीघाट, गुलौआ चौक, भल्ला कालोनी में कीटनाशक का छिड़कांव किया गया। न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट, स्वास्थ्य कार्यालय, जेल लाइन में लार्वा सर्चिंग की गई। कार्यालय में कूलरों के पानी की खाली टंकी पर टीम ने ध्यान केंद्रित किया।
लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई। डेंगू संक्रमण संवदेनशील क्षेत्रों में बुखार पीड़ितों के रक्त के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजा। आम लोगों को घर के आसपास और खुले खाली पात्रों में लंबे समय तक जल संग्रहण ना होने देने की बात समझाई। मच्छरों से काटने से बचाव के लिए साेते समय मच्छरादानी के प्रयोग, शरीर को अच्छी तरह ढंकने वाले वस्त्र और अन्य उपाय बताएं।