जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डुमना नेचर पार्क में पर्यटकों के लिए मौजूद सुविधा और उनकी मौजूदा हालात को देखने के लिए बुधवार को निगमायुक्त आशीष वरिष्ठ आला अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। इस दौरान निगमायुक्त ने साइकिल ट्रेक, लायब्रेरी का निर्माण, प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार की प्रगति और गजीबो ट्री हाउस को देखा। उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार कराई जा रही लायब्रेरी, प्रशासनिक भवन, और साइकिल ट्रेक की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने बताया कि डुमना नेचर पार्क में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए साइकिल ट्रेक की मरम्मत कराई होगी, जिससे लोग नेचर के साथ साइकिलिंग करने का आनंद उठा सकेंगे। वहीं वन्य और वन्य प्राणियों की भी जानकारी उन्होंने ली। इसके साथ ही यहां पर शुरू हो रही लायब्रेरी को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। डुमना नेचर पार्क में जल्द ही प्रशासनिक भवन के अंदर विजिटर्स को नेचर से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखलाई जाएगी। पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाएं भी यहां विकसित होंगी।
स्टार्टअप इंडिया सीड से होगी फंडिंग-
जबलपुर के इनक्यूबेशन सेंटर में आने वाले नए स्टार्टअप को वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन और शासन, हर स्तर पर मदद करेगी। स्टार्टअप इंडिया सीड फंड के माध्यम से इसको फंडिंग दी जाएगी। यह बात स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निधि सिंह राजपूत ने कही। बुधवार को उन्होंने जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर की समीक्षा की। इस दौरान सेंटर के प्रभारी ने उन्हें प्रोजेक्ट के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अनेक महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर नए स्टार्टअप्स के चयन प्रक्रिया के लिए अलग से कमेटी गठित होगी। वहीं डीपीआइआइटी रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स के लिए एक वर्कशॉप जिला उद्योग केंद्र की सहायता से होगी। उन्होंने समीक्षा बैठक में बताया कि शहर के स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा।
विवि के मिनी स्पोटर्स के कार्य को देखा
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ और स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालिक अधिकारी निधि सिंह राजपूत ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मिनी स्पोर्टस काम्प्लेक्स को देखा। उन्होंने कार्या की प्रगति की समीक्षा की और तय समय सीमा में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि ठेकेदार को निर्माण कार्य स्थल पर सुरक्षा, के साथ कार्य करने तथा गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के भी निर्देश दिये गए हैं।