Crime In Jabalpur : खितौला व शहपुरा में पलक झपकते हो गई थी यह वारदात, मध्य प्रदेश के राजगढ़ से आए थे बदमाश
Crime In Jabalpur : शहपुरा क्षेत्र से जीप से एक लाख रुपये चोरी करने वाले युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Mon, 27 Sep 2021 03:23:14 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Sep 2021 03:23:14 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। खितौला क्षेत्र में पिट्ठू बैग से 90 हजार तथा शहपुरा में खुली जीप में रखे बैग से एक लाख नकद पार करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है। राजगढ़ जिला निवासी तीन बदमाशों में से एक 11 साल का बालक है।
घटना में नाबालिग भी शामिल : खितौला पुलिस ने बताया कि 17 सितंबर को हरदुआ सिहोरा निवासी अतिथि शिक्षक लक्ष्मीकांत परोहा के पिट्ठू बैग से 90 हजार रुपये नकद, आधारकार्ड, अंकसूची व पहचान संबंधी दस्तावेज गायब हो गए थे। शिक्षक लक्ष्मीकांत भारतीय स्टेट बैंक की सिहोरा शाखा से रकम निकालकर खितौला में भवन निर्माण सामग्री खरीदने गए थे। जहां से उनका पिट्ठू बैग गायब कर दिया गया था। इसी प्रकार फुलर गांव शहपुरा निवासी जीवन सिंह लोधी की खुली जीप से 20 सितंबर को एक लाख रुपये पार कर दिए गए थे। वे भारतीय स्टेट बैंक की शहपुरा शाखा से रकम निकालकर घर जा रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए रुक गए थे। इसी दौरान एक युवक ने जीप पर थूक दिया। जिसे समझाने के लिए वे जीप से नीचे उतरे, इसी बीच पिछली सीट पर रखा एक लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया था। दो घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, खितौला व शहपुरा पुलिस थाने की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद विकास सांसी पिता उमराव सांसी 22 वर्ष, साहिल सांसी पिता विनोद सासी निवासी ग्राम कंडिया थाना बोडा जिला राजगढ एवं 11 वर्षीय अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने दोनों घटनाएं स्वीकार कर लीं। उनके कब्जे से एक लाख 90 हजार रुपये नकद जब्त किए गए।