Jabalpur News : सफाई का हाल देखने पहुंचने निगमायुक्त, चेक की हाजिरी, कम संख्या देख बिफरे
Jabalpur News : स्वच्छता कार्यों में लापरवाही न बरतने की दी हिदायत, पूछा कि कितने कर्मचारी लगाए गए हैं और कितने अनुपस्थित?
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Wed, 26 Apr 2023 08:41:30 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Apr 2023 09:07:17 AM (IST)
Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत सफाई व्यवस्था में कसावट लाने निगमायुक्त ने जहां 200 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारियों निरीक्षण करने मैदान में उतार दिया है वहीं खुद भी सफाई कार्यों का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार काे निगमायुक्त स्वप्निल वानखडे अचानक संभाग क्रमांक पांच संजय गांधी मार्केट बल्देवबाग के वार्डो का निरीक्षण करने पहुंचे और सफाई का हाल देखा। इस दौरान निगमायुक्त ने वार्ड में सफाई कर रहे कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ये भी पूछा कि कितने कर्मचारी लगाए गए है और कितने अनुपस्थित है।
हाजिरी रजिस्टर में कुछ कर्मचारियों की उपस्थिति न पाए जाने पर निगमयुक्त ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाइजरों को हिदायत दी कि सफाई कार्य में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी लोग समय पर अपने-अपने कार्य स्थलों पर पहुंचे और निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सफाई संरक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए गंभीरता के साथ सफाई करावें। सफाई कार्यो में यदि लापरवाही दिखाई दी तो अब सीधे संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संतोष गौर, स्वच्छता निरीक्षक संदीप पटेल आदि उपस्थित रहे।