Dumna Nature Park in Jabalpur : हरियाली की चादर में टाय ट्रेन का सफर बच्चों को करेगा रोमांचित
डुमना नेचर पार्क में रोपे जा रहे 40 हजार पौधे
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Fri, 08 Jul 2022 07:38:55 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Jul 2022 07:38:55 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डुमना रोड स्थित नेचर पार्क में चारों तरफ हरियाली की चादर नजर आएगी। वर्षाकाल के दाैरान यहां फलदार, छायादाया, औषधीय सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब 40 हजार पौधे रोपे जा रहे है। कलेक्टर डा इलैया राजा टी और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने डुमना नेचर पार्क पहुंच कर पौधारोपण कार्य का जायजा लिया और लक्ष्य के अनुरूप तेजगति से गुणवत्ता के साथ पौधारोपण कार्य करने के निर्देश दिए।
घने पेड़ों से होकर गुजरेगी टाॅय ट्रेन -
डुमना नेचर पार्क में बच्चों के लिए टाय ट्रेन चलाई जा रही है। टाॅय ट्रेन के रूट पर पौधारोपण किया जा रहा है। ताकि जब टाॅय ट्रेन में सवार बच्चे और उनके स्वजन इन रूटों से गुजरे तो उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अलग ही रोमांच का अनुभव हो। कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने रेस्ट हाउस परिसर व टाॅय ट्रेन रूट क्षेत्र में लगाये जा रहे पौधा रोपण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया गया और संतोष व्यक्त करते हुए बाकी क्षेत्रों में भी गुणवत्ता के साथ तेजगति से पौधों का रोपण करने के निर्देश दिए।
---
वन्य प्राणियों के हिसाब से किया जा रहा विकसित-
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि डुमना नेचर पार्क क्षेत्र को और घना करने और वन्य जीव प्राणियों के लिए विकसित किया जा रहा है। इससे शहरी व शहर के बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी डुमना नेचर पार्क लुभावना लगे। पर्यटक प्रकृति के बीच से टाॅय ट्रेन का आनंद ले सकेगें। उन्होंने बताया कि 40 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे यहां लगाये जा रहे हैं, जिसमें छायादार, फलदार, एवं औषधीय लगाए जा रहे हैं। पर्यटकों के साथ-साथ वन्य जीव प्राणियों के हिसाबसे पार्क विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त अंकिता जैन, उद्यान अधिकारी सुरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।