Happy New Year 2021 : जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर । साल 2020 को जाने और 2021 को आने में अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। कोविड -19 के बाद भी नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। होटल, रेस्टॉरेंट के साथ ही शहर के क्लबों में रात 12 बजे के सेलिब्रेशन की बुकिंग हो चुकी है। यह बात अलग है कि इस बार सारी खुशियां कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए की जाना है। सेलिब्रेशन तो होगा लेकिन साथ में मास्क और सेनिटाइजर भी जरूर होगा। लोगों से अपील भी की जा रही है कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखकर सावधानी के साथ नए साल का स्वागत करें। जिससे आने वाला साल सुरक्षित रह सके।
होटलों में सीमित लोगों को ही एंट्री : कॉलेज के छात्र दिव्यांश शर्मा ने बताया कि उनके दोस्त रात में शहर के एक होटल में होने वाले सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले हैं। हर बार तो बाहर से कलाकार प्रस्तुति देने आते थे, लेकिन कोविड के कारण इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। सिर्फ साधारण का सेलिब्रेशन होगा। शामिल होने के लिए भी सीमित लोगों को ही एंट्री दी जा रही है। कुछ स्थानों पर तो बहुत कोशिश करने पर भी जाने नहीं मिल पाया क्योंकि बुकिंग फुल हो चुकी थी।
कॉलोनियां, सोसायटी में भी जश्न की तैयारियां : एक अन्य विद्यार्थी अनुराग सिंह बताते हैं कि रात में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक होटल में डिनर का प्लान बनाया है। रात 12 बजे सभी दोस्तों के साथ नया साल मनाया जाएगा। युवाओं व दोस्तों के साथ ही शहर में स्थित कॉलोनियां, सोसायटी में भी अपने-अपने तरीके से नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं। प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सिविल लाइन स्थित उनकी सोसायटी में हर बार तो बड़े स्तर पर नए साल की खुशियां मनती हैं लेकिन इस बार साधारण गेट-टू-गेदर होगा। साथ में शारीरिक दूरी, मास्क व सेनिटाइजर का ध्यान जरूर रखा जाएगा। क्योंकि सभी की खुशियां भी जरूरी हैं।