Rumors of leopard Sighting : जबलपुर में तेंदुआ दिखने की अफवाह फैलाने वाले पकड़े, कहीं और का वीडियो दिखाकर पुलिस को कर रहे थे गुमराह
अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर छोटी लाइन के पास तेंदुआ दिखाई देने की खबर रविवार की देर रात पुलिस को मिली। पुलिस टीम वन विभाग के साथ मौके पर पहुंची तो वहां तेंदुआ नहीं मिला। खबर देने वाले से पुलिस को तेंदुआ दिखाई देने का वीडियों तक बनाया था।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Mon, 19 Dec 2022 09:13:48 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Dec 2022 09:16:34 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर छोटी लाइन के पास तेंदुआ दिखाई देने की खबर रविवार की देर रात पुलिस को मिली। पुलिस टीम वन विभाग के साथ मौके पर पहुंची तो वहां तेंदुआ नहीं मिला। खबर देने वाले से पुलिस को तेंदुआ दिखाई देने का वीडियों तक बनाया था। उसने वीडियो पुलिस को दिखाया तो घटना स्थल और वीडियो की लोकेशन अलग-अलग थी। इस बीच पुलिस समझ गई कि खबर कोरी अफवाह है। उसने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पुलिस की पेट्रोलिंग के लिए चौकीदार ने गलत सूचना दी। पुलिस दो लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 19, 2022
पुलिस के उप निरीक्षक ने बताया कि छोटी लाइन के पास तेंदुआ घूमने की खबर आई। उसके बाद वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खबर अर्जुन यादव ने दी। वह चौकीदार है। उसके साथ कलशी जो झाबुआ का रहने वाला है यहां मजदूरी करता है और टेंट बनाकर करीब 50-60 मजदूरों के साथ रहता है उन लोगों ने असुरक्षा के भय से पुलिस को तेंदुआ दिखाई देने की फर्जी जानकारी दी। जब पुलिस ने उनसे पूछा तो उन्होंने माना कि अर्जुन ने वीडियो में दिखाई दे रहे तेंदुआ को कंचनपुर में घूमने की झूठी बात कहने के लिए कलशी को कहा था। अब पुलिस मामले में दोनों आरोपित से पूछताछ कर रही है। इधर आधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों से पूछताछ हो रही है मामला दर्ज नहीं किया है।