Jabalpur News : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की बैकलाग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। एक अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय की छानबीन कमेटी ने आवेदन के आधार पर अयोग्य करार दे दिया। उसी अभ्यर्थी को अब साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। अब सवाल उठ रहा है कि यदि आवेदन सही था तो उसे अमान्य क्यों किया गया था। वहीं यदि आवेदन में गड़बड़ी थी तो अब साक्षात्कार के लिए क्यों बुलाया गया है। इन सवालों ने भर्ती की प्रक्रिया पर संदेह पैदा किया है। इस मामले में विजय नगर निवासी एडवोकेट अंकित कुशवाहा ने शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को दी है।
अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक पद के लिए बैकलाग की भर्ती हो रही है। इसके लिए आवेदन बुलाए गए थे। एक महिला अभ्यर्थी ने आवेदन दिया था। उसके द्वारा फार्म फीस का बैंक चालान नहीं लगाया था। जिसके आधार पर विश्वविद्यालय की स्क्रूटनी कमेटी ने आवेदन को अमान्य कर दिया था। इस संबंध में अथ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। यह जानकारी जब लगी तो उसने विश्वविद्यालय में अधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद उसे साक्षात्कार के लिए पत्र जारी हुआ। एडवोकेट ने शिकायत करते हुए कहा कि इस मामले में यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो वे मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह समेत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष तक को शिकायत दी है।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.दीपेश मिश्रा ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई है जिसके आधार पर उन्होंने मामले को बैकलाग आवेदन की छानबीन करने वाली कमेटी को भेजा है जहां मामले की जांच होगी। बताया जाता है कि फार्म के साथ अभ्यर्थी का बैंक चालान नहीं लगा था जो अंतिम तिथि को लगाया गया है। इधर अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए भी बुलाया गया है।