जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। हरियाली से सराबोर, आकर्षक जलाश्य और वन्य जीवों की अटखेलियों से गुलजार शहर से 12 किमी दूर डुमना नेचर पार्क का सौंदर्य और निखरेगा। नगर निगम प्रशासन पर्यटकों को रिझाने के लिए करीब दो हजार एकड़ में फैले डुमना नेचर पार्क को एक करोड़ रुपये खर्च निखार लाएगा। इस राशि से पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया होते ही विकास कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे। विदित हो कि प्राकृतिक सौंदर्य से ओप-प्रोत ये पार्क वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए जंगल से कम नहीं है। डुमना नेचर पार्क में हरे-भरे वृक्ष, खंदारी जलाशय, सुंदर उद्यान सहित वन्य जीव और म्यूजियम मुख्य आकर्षण हैं।
साल भर पहुंचते है पर्यटक, सर्द सीजन में बढ़ी भीड़-
डुमना नेचर पार्क में यूं तो पर्यटक वर्ष भर आते रहते हैं, पर सर्द सीजन में पर्यटन प्रेमियों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना 300 से ज्यादा लोग प्रकृति का दीदार करने पहुंच रहे हैं। उद्यान की खासियत ये है कि यहां हरे-भरे वृक्ष जंगल सफारी का मजा देते हैं। वहीं खंदारी जलाश्य ऐसा है जो हमेशा लबालब रहता है। वन्य जीव यहीं आकर अपनी प्यास बुझाते हैं और पर्यटक उनके दीदार कर खुश होते हैं। पार्क में एक वाच टावर भी बना हुआ है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। डुमना नेचर पार्क में बहुत सारे वन्य जीव देखने के लिए है। हिरणों के झुंड, मोर, जंगली सूअर, लाल और काले मुंह के बंदर, विभिन्ना प्रजातियों के पक्षी भी कलरव मचाते हैं। खंदारी जलाश्य में कभी कभार मगरमच्छ के दर्शन भी हो जाते हैं।
एक करोड़ से होंगे ये काम
- साइकिल ट्रैक की मरम्मत कराई जाएगी। ताकि लोग साइकिलिंग कर और करीब से वन्य जीवों का दीदार कर सके।
- वाचनालय का निर्माण, गजीबो ट्री हाउस सहित म्यूजियम को भी संवारा जाएगा।
- प्रशासनिक भवन के अंदर विजिटर्स को नेचर से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखलाई जाएगी।
- 40 हजार पौधे रोपकर पार्क को और घना किया जाएगा
- ट्राय ट्रेन तक जाने वाले मार्ग को सुविधानक बनाया जाएगा
-----------
बच्चों और बड़ों के लिए भी खास है नेचर पार्क
डुमना नेचर पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वाय ट्रेन भी चलाई जा रही है। ट्वाय ट्रेन हरे-भरे जंगलों से होकर जब गुजरती है तो अलग ही रोमांच का अहसास होता है। ट्वाय ट्रेन है तो बच्चों के लिए, लेकिन अभिभावक भी ट्रेन में सवार होकर प्राकृतिक हरियाली का आनंद लिए बिना नही मानते। इसका शुल्क महज 10 रुपये है। बड़ों के लिए यहां वाइल्ड लाइफ पर केंद्रित एक म्यूजियम भी बनाया गया है। जिसमें वाइल्ड लाइफ से जुड़ी वन्य जीवों की फोटो व उनसे जुड़े जानकारियां मिलेगी। बटर फ्लाई की किस्में भी देखने मिल जाएगी। पास ही एक वाचनालय भी हैं। जहां सुकून से जंगल हंट से जुड़ी रोमांच पैदा करने वाली पुस्तकें रखी गई हैं। इस वाचनालय को आकर्षक बनाया जाएगा।
----
डुमना नेचर पार्क को पर्यटन की दि्ष्ट से विकसित किया जाएगा। करीब एक करोड़ के विकास कार्य कराने टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है, टेंडर होते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। -सुरेंद्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी, नगर निगम