Amit Shah Program: गैरीसन ग्राउंड में होगी अमित शाह की सभा, तैयारियां शुरू
Amit Shah Program: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा गैरीसन ग्राउंड में होगी। इसके लिए तैयारियांं शुरू हो गई है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Sun, 12 Sep 2021 01:35:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Sep 2021 01:35:15 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा गैरीसन ग्राउंड में ही कराई जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्री शाह सभा को संबोधित करने के अलावा चार अन्य प्रशासनिक और एक राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
18 सितंबर को होगा आगमन : गृहमंत्री के आगमन को लेकर चल रहीं तैयारियों के बीच उनकी सभा के लिए स्थल का चयन हो गया है। अमित शाह 18 सितंबर को शहर आ रहे हैं। वे यहां गैरीसन ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभा स्थल पर डोम बनना शुरू हो गया है। गैरीसन ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चारों और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। ग्राउंड के आसपास फटकने वालों पर नजर रखी जा रही है। अभी तक प्रशासनिक स्तर पर केंद्रीय गृहमंत्री के चार कार्यक्रम तय हैं। इनमें आदिवासी जननायक शंकरशाह एवं रघुनाथशाह के प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण, जनजातीय नायकों का गौरव सम्मान, नारी शक्ति पर केंद्रित उज्ज्वला योजना एवं समृद्ध तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के कार्यक्रम हैं। इसके अलावा सांसद राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि संभागीय स्तर पर होने वाले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी गृहमंत्री संबोधित करेंगे। इसकी अनुमति भी उन्हें मिल चुकी है। विदित हो कि श्री शाह आदिवासी जननायक बलिदानी शंकर शाह, रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के मौके पर शहर आ रहे हैं। वे यहां से जनजातीय अभियान की शुरूआत भी करेंगे। हालांकि अभी तक गृहमंत्रालय से उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं पहुंचा है। उसके आने के बाद ही अंतिम रूप से यह तय होगा कि गृहमंत्री किन-किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।