Amit Shah Meeting : निगमायुक्त ने परखी नलों की टोटियां, टाइल्स की गुणवत्ता, कहा- न हो कोई कमी
Amit Shah Meeting : केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Fri, 17 Sep 2021 11:50:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Sep 2021 11:50:42 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का निगमायुक्त संदीप जीआर ने बारीकी से निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने रेलवे स्टेशन मालगोदाम के समीप स्थित बंदीगृह, अमर शहीदों के बलिदान स्थल से लेकर उनकी प्रतिमा स्थल का जायजा लिया और नलों की टोटियों से लेकर टाइल्स की गुणवत्ता छू-छू कर परखी। विदित हो कि 18 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आवश्यक निर्देश दिए : निगमायुक्त अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों में किसी तरह की कोई कमी या खलल न पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गोंडवाना साम्राज्य के वीर राजाओं के बलिदान दिवस के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ अपर आयुक्त टीएस कुमरे, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला, संभागीय अधिकारी विजय वर्मा आदि उपस्थित थे।
सुबह तक हो जाए पूरी तैयारी : इसके बाद निगमायुक्त सदर स्थित गैरिसन मैदान पहुंचे और यहां भी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एक-एक अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने पंडाल के अंदर और पंडाल के बाहर की व्यवस्था को भी बहुत ही बारीकी से देखा और जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे चर्चा कर सुबह तक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।