Jabalpur Airport: जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा रनवे डुमना एयरपोर्ट का है ये रनवे 13 जुलाई से विमानों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। रनवे शुरू करने की जानकारी सभी विमान कंपनियों और हवाई अड्डों को दे दी गई है। अब रनवे पर बड़े विमानों की लैडिंग आसान होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप यह रनवे तैयार किया गया है। प्रदेश में फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट का रनवे सबसे लंबा है। जबलपुर के रनवे में इंदौर से आने वाला विमान सुबह करीब 7.30 बजे लैंड कर शुरुआत करेगा।
जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सूरी ने बताया कि डुमना एयरपोर्ट का नया रनवे वर्तमान में 1988 मीटर लंबा है जिसका विस्तार हो चुका है और लंबाई 2750 मीटर हो गई है। जबकि इंदौर विमानतल का रनवे 2754 मीटर लंबा है, वहीं भोपाल एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2744 मीटर है। लंबाई बढ़ने की वजह से विमानों की लैडिंग और सुरक्षित होगी। यह विमानतल अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से बनाया गया है।
दुनियाभर के 40 हजार से अधिक एयरपोर्ट पर डुमना एयरपोर्ट का पूरा डाटा होगा। दुनिया के किसी भी देश के एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला विमान आसानी से यहां लैंड कर सकेगा। इसके लिए डुमना एयरपोर्ट ने एरोनोटिकल एयर पब्लिकेशन ( एआईपी) भी हो चुका है। जिसके बाद अंतराष्ट्रीय स्तर की उड़ाने भी आवश्यकता पडऩे पर डुमना एयरपोर्ट पर लैंड हो सकेंगी।
डुमना एयरपोर्ट का 450 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसमें रवने विस्तार, टर्मिनल भवन, और एप्रान आदि का निर्माण शामिल है। विस्तारीकरण के बाद डुमना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ने की प्रबल संभावना थी। लेकिन जैसे ही आधुनिकीकरण का काम पूरा होने को है उसके साथ ही विमानों की संख्या कम हो गई है।