Lok sabha chunav 2024 : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। मतदाता सूची में नव विवाहिताओं के नाम जोड़े और जिनके ट्रांसफर हो गए हैं, उनके नाम हटाएं। जो नए अधिकारी-कर्मचारी आए हैं उनके नाम जोड़े। नाम हटाने के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान में रखना है कि कहीं सही व्यक्ति का नाम तो विलोपित नहीं हो गया है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य रूप से दर्ज करने का निर्देश दिया है। यह बातें संभागायुक्त ने कहीं।
संभागायुक्त अभय वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्र पहुंचे। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इपी रेश्यो, जेनडर रेश्यो, नाम जोड़ने व नाम काटने के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण में कलेक्टर दीपक सक्सेना, संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने ने रोल प्रेक्षक के रूप में कलेक्ट्रेट में सभी विधानसभाओं के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रारूप प्रकाशन के बाद महिला, पुरुष एवं थर्ड जेंडर के आवेदनों में हुई वृद्धि के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि अभी तक 16 हजार 465 आवेदन आये हैं और 22 जनवरी तक आवेदन की तिथि है। संभागायुक्त ने कहा कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल करें। जिले में इस बार प्रस्तावित जनसंख्या 28 लाख 16 हजार 679 है जिसमें 18 लाख 74 हजार 282 मतदाता है जिनमें पुरूष मतदाता 9 लाख 53 हजार 279 हैं और महिला मतदाता 9 लाख 20 हजार 901 हैं तथा थर्ड जेंडर 102 हैं। इसमें बताया गया कि सर्विस वोटर 1 हजार 855 हैं। वर्तमान में जिले का लिंगानुपात 967 है और इपी रेश्यो 61.35 है।
रोल प्रेक्षक वर्मा ने गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की सामान्य निर्वाचन संबंधी जानकारी दी। बैठक में कहा गया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जो भी समस्याएं है और उन्हें बताये ताकि समय पर उनका निराकरण किया जा सके। इसके साथ ही कहा कि सभी राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करें और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सहयोग करें। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने मतदान केन्द्र परिवर्तन और बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखें जिस पर कहा गया कि वे अपना प्रस्ताव दें।