
Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के नाम एक ओर अध्याय जुड़ गया है। विश्वविद्यालय के बायो डिजाइन इनोवेशन सेंटर को उपलब्धि प्राप्त हुई है। पौधों में पाई जाने वाली एंडोफिटिक कवक से एंटीबैक्टीरियल बायो एक्टिव कंपांउड के लिए पेटेंट मिला है।
नई दिल्ली से अनुदान प्राप्त बायो डिजाइन इनोवेशन सेंटर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शहर में संचालित है। जिसमें डिजाइन एवं इनोवेशन के क्षेत्र में निरंतर शोध कार्य किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत सेंटर ने 2017-18 में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री एक पेटेंट, इंडियन पेटेंट सिस्टम सिस्टम सम्मिलित किया था, जो सोमवार को सेंटर को प्राप्त हुआ।
पेटेंट पौधों के अंदर पाई जाने वाली एंडोफिटिक कवक से एंटीबैक्टीरियल बायो एक्टिव कंपाउंड को निकालने के लिए प्राप्त हुआ है। यह कार्य प्रो़ एसएस संधू के मार्गदर्शन में डा़ सुनील कुमार तथा डा़ रविंद्र प्रसाद अहिरवार ने किया। सेंटर की उपलब्धि पर रादुवि के कुलपति प़्रो कपिल देव मिश्र एवं कुलसचिव दीपे मिश्र ने शुभकामनाएं दीं।