Jabalpur News : यातायात में रोड़ा बने चौराहों से 55 अतिक्रमण हटाए, नौ ठेले-टपरे जब्त
Jabalpur News : नगर निगम ने की एकता चौक, गौर बायपास और अंधमूक चौराहे के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।
By Sunil dahiya
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 02:34:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Feb 2024 02:34:28 PM (IST)
HighLights
- अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
- ठेले लगाने वाले ठेला लेकर भागते दिखे।
- कार्रवाई के दौरान पुलिस बल उपस्थित रहा।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। एकता चौक, गौर बायपास और अंधमूक चौराहे उस वक्त अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई जब नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता लावलश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जेसीबी की सहायता से एकता चौक, गौर बायपास में काबिज अतिक्रमणों को हटाना शुरू कर दिया।
अतिक्रमण कर ठेले लगाने वाले ठेला लेकर भागते दिखे
पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की कार्रवाई देख सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले लगाने वाले ठेला लेकर भागते दिखे। सुबह से दोपहर तक चली कार्रवाई के दौरान यातायात में बाधक 55 अतिक्रमण हटाए गए इस दौरान नौ ठेले- टपरे भी जब्त किए।
अलग-अलग टीमें पहुंचीं
अतिक्रमण शाखा प्रभारी सागर बोरकर ने बताया कि महापौर के निर्देश पर शहर के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को अलग-अलग टीमों द्वारा एकता चौक, गौर बायपास और भेड़ाघाट रोड स्थित अंधमूक चौराहे के आस-पास किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान टीन शेड लगाकर अस्थाई निर्माण करने वाले के शेड जेसीबी की माध्यम से तोड़ दिए गए।
प्रभारी बृजकिशोर तिवारी एवं लक्ष्मण कोरी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा
एकता चौक और गौर बायपास के 40 अतिक्रमण हटाए गए जबकि छह ठेले-टपरे जब्त किए गए। इसी तरह अंधमूक चौराहे के इर्द-गिर्द काबिज 15 अतिक्रमण हटाए गए, तीन ठेले-टपरे भी जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी एवं लक्ष्मण कोरी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।