जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के 79 वार्डों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 44 हजार नई एलइडी लगवा दी गई हैं। वहीं 2500 एलइडी और लगवाई जाएंगी। इनमें से 1250 लाइट मिल चुकी हैं, शेष 1250 दो-चार दिन में मिल जाएंगी। ये जानकारी गुरुवार को कलेक्टर व स्मार्ट सिटी के सह चेयरमैन सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने दी।
शहर की प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी ने अवगत कराया कि पूरे शहर में फैले स्ट्रीट लाइट सर्किट को आटोमैटिक बंद और चालू करने के लिए 600 से ज्यादा सीसीएमएस पैनल स्थापित किए गए हैं जबकि इनकी निगरानी भी आनलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से की जा रही है। परियोजना का क्रियान्वयन भारत सरकार की संयुक्त उपक्रम एनर्जी एफिशियेन्सी सर्विसेस लिमिटेड दिल्ली द्वारा किया गया है। स्मार्ट लाइट परियोजना के पूर्ण होने से नगर निगम को प्रतिवर्ष स्ट्रीट लाइट के विद्युत देयकों में आने वाला व्यय 40 प्रतिशत तक कम हुआ है, साथ ही परंपरागत स्ट्रीट लाइट के संधारण के व्यय में भी कटौती हुई है।
निगम करेगा रखरखाव-
बैठक में बताया कि गया इन नई एलइडी युक्त स्ट्रीट लाइट की सात वर्ष की वारंटी अवधि नियत है। इसे नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है। इसके हस्तांतरण के साथ ही अब नगर निगम स्ट्रीट लाइटों का संधारण एवं खरीदी भी कर सकेगा। यह अलग बात है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगवाई गई नई एलइडी कई जगह बंद हो चुकी हैं।
-----
26 जनवरी तक बन जाए फेस टू की सड़कें-
कलेक्टर ने बैठक में स्मार्ट रोड निर्माण की समीक्षा करते हुए स्मार्ट रोड फेस टू परियोजना के अंतर्गत गोलबाजार से रानीताल की सड़क व डिवाइडर के निर्माण कार्य पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि डिवाइडर का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। इसके अलावा 26 जनवरी के पहले स्मार्ट रोड फेस टू की समस्त सड़कों में यातायात सुचारु रूप से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर का खेलो इंडिया टूनामेंट प्रारंभ होने के पूर्व सभी सड़कों को पूर्ण करने व रानीताल तालाब को आकर्षक बनाने की हिदायत दी। बैठक में कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, संभव अयाची, सहायक आयुक्त उपस्थित रहे।