जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि ।
चरगवां थाना क्षेत्र के घुघरी के पास तेज रफ्तार मालवाहक वाहन पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार 29 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल गई। घायलों की संख्या अधिक थी और अस्पताल में स्ट्रेचर कम थे, जिसे देखते हुए एएसआई और आरक्षकों ने घायलों को अपनी पीठ पर लादकर आकस्मिक कक्ष तक ले गए। जहां उनका इलाज शुरु किया गया। एसपी ने एएसआई और आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सुबह आठ बजे हुआ हादसा: चरगवां थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे सूचना मिली कि चरगवां रोड के पास घुघरी के पास मजदूरों को ले जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मजदूर घायल हुए हैं। सूचना पर वह एएसआइ संतोष सेन, एलआर पटेल, आरक्षक अशोक, राजेश, अंकित के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घायलों ने अपना नाम कोहला निवासी भूरी बाई ठाकुर (60), रवीना गोंड (16), जमना बाई (55), सुखलाल ठाकुर (35), किरण बाई मिश्रा (26), अतुल मिश्रा (13), दोजा बाई गोंड (35), प्रियंका गोंड (17), मनीष गोंड (17), सुनीता ठाकुर (22), केशर बाई (30), कमला बाई गोंड (55), बबीता बाई (25), रोशन ठाकुर (13), कल्लू बाई ठाकुर (55), मुन्न्ी बाई ठाकुर (57), जीरा बाई ठाकुर (45), सुखवती ठाकुर (30), सीमा गोंड (17), सुनीता गोंड (15), प्रिया गोंड (17), रीतू ठाकुर (16), भारती ठाकुर (15), क्रांति बाई ठाकुर (39), इमरती ठाकुर (55), सपना ठाकुर (17), भारती ठाकुर (17), इंद्र सिंह यादव (15), मैना बाई गड़रिया (55) बताया।
मटर तोड़ने जा रहे थे मजदूर: पूछताछ में घायल मजदूर ने बताया कि वह पिकअप वाहन से मटर तोड़ने के लिए कोहला गांव जा रहे थे। पिकअप चालक तेज रफ्तार से चला रहा था और घुघरी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।। चालक मौके से भाग निकला।
एएसआइ का एक हाथ बेजान, एक से की मदद :
एएसआइ संतोष सेन ने घायलों को पीठ पर लादकर आकस्मिक चिकित्सा कक्ष तक पहुंचाया। एएसआइ संतोष सेन का एक हाथ खराब । संतोष सन् 2006 में नरसिंहपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। बदमाश पवन यादव को गिरफ्तार करने पहुंचे थे, जहां बदमाश ने उनके हाथ में गोली मार दी थी। इसके बाद से एएसआइ का सीधा हाथ काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद भी वह एक हाथ से ही घायलों को पीठ में लादकरआकस्मिक कक्ष तक ले गए । इसका वीडियो भी वायरल हुआ, जो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। एसपी ने इस सराहनीय कार्य करने पर एएसआइ और आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।