पटरी पर फंसा ट्रैक्टर, सामने से आ रही थी ट्रेन, रोकने के लिए चलाए पटाखे
इटारसी में आज एक रेल हादसा टल गया। यहां एक ट्रैक्टर पटरी पर जाकर फंस गया। उसी समय एक ट्रेन आ रही थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रेक पर फंसे ट्रैक्टर को चालू कर उसे साइड करवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 09 Sep 2024 06:04:04 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Sep 2024 06:26:38 PM (IST)
इस तरह ट्रैक्टर पटरी पर फंस गया। एक हादसा होने से बच गया। HighLights
- जबलपुर मंडल में बागरा तवा और गुरमखेड़ी स्टेशन के बीच हुई यह घटना।
- रेलवे लाइन क्रॉसिंग के दौरान ही सामने से आ रही थी उदनापुर एक्सप्रेस।
- सोमनाथ एक्सप्रेस के ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा, सिग्नल रेड किए।
नवदुनिया प्रतिनिधि,इटारसी। सोमवार सुबह जबलपुर मंडल के बागरा तवा और गुरमखेड़ी स्टेशन के बीच दानापुर उधना एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। रेलवे ट्रैक पर बिना क्राॅसिंग ट्रेक्टर निकालने का प्रयास कर रहे एक चालक का वाहन ट्रेक पर फंस गया, ट्रेन आने के डर से चालक हजारों यात्रियों की जान को खतरे में डालकर वाहन छोड़कर भाग निकला। इसी दौरान यहां से गुजर रही सोमनाथ एक्सप्रेस के पायलेट ने खतरे को भांपकर रेलवे कंट्रोल को सूचना देकर सिग्नल फटाखा फोड़कर उधना एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर रूकवाया। आरपीएफ पिपरिया इस मामले की जांच कर रही है। ट्रैक्टर बरामद कर अब उसके चालक की तलाश की जा रही है।
यह था पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार रेलखंड पर एक ट्रैक्टर का चालक क्राॅसिंग फाटक से दूर सीधे ट्रेक से ट्रेक्टर पार करने का प्रयास कर रहा था, तभी ट्रेक्टर पटरियों पर फंस गया। जिस रूट पर ट्रैक्टर फसा था, उस पर थोड़ी देर बाद 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस तेज रफ्तार के साथ आने वाली थी।
डाउन ट्रैक पर खतरा देकर अप ट्रैक से गुजर रही सोमनाथ एक्सप्रेस के चालक ने पहले खुद अपनी गाड़ी रूकवाई, इसके साथ ही कंट्रोल को मैसेज देकर दानापुर एक्सप्रेस के पायलट को खतरे की जानकारी दी।
घटनास्थल पर सिग्नल पटाखे भी चलाए, जिससे आने वाली गाड़ी को खतरे की सूचना मिल जाए। हादसे के बाद अप डाउन दोनों ट्रेक पर दानापुर एवं सोमनाथ एक्सप्रेस को रोका गया। मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। आरपीएफ पिपरिया मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को बरामद कर चुकी है।
सूझबूझ से बचा लिया बड़ा हादसा
- अधिकारियों के अनुसार सोमनाथ एक्सप्रेस के चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, यह ट्रेन इटारसी से जबलपुर जा रही थी, जबकि दानापुर एक्सप्रेस जबलपुर से इटारसी की ओर आने वाली थी।
- चालक ने बताया कि डाउन लाइन पर ट्रैक्टर फसा हुआ नजर आया था, इसे देख ट्रेन मैनेजर एवं पायलेट ने गुरमखेड़ी स्टेशन को सूचना दी।
- चालक ने बताया कि जब हमने ट्रेन रोककर देखा तो चालक भाग गया था, इस ट्रेक पर कुछ देर बाद 20934 दानापुर उधना एक्सप्रेस आ रही थी।
- सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को देखकर पटाखे चलाए, रेलवे कंट्रोल को खबर देकर सतर्क किया, साथ ही कोई भी ट्रेन आगे न बढ़ाने को कहा।
- कंट्रोल रूम से गुरमखेड़ी स्टेशन को जानकारी मिली, यहां उप स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि दानापुर एक्सप्रेस दो सिग्नल पार कर चुकी थी।
- इस वजह से तीसरे सिग्नल को रेड कर ट्रेन रूकवाई गई।
- उदना एक्सप्रेस से एक किमी. दूरी पर पटाखे चलने पर चालक सतर्क हो गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
- रेलवे ने तत्काल दोनों ट्रेक पर आने वाली ट्रेनों को रूकवाने के निर्देश जारी कर दिए थे।
आरपीएफ के अनुसार घटनास्थल पर कोई क्राॅसिंग फाटक नहीं है, आशंका है कि ट्रैक्टर चालक खेत में काम करने के बाद लाइन पार कर दूसरी तरफ जा रहा था, यहां उसका ट्रैक्टर फस गया, काफी प्रयास के बावजूद जब ट्रेक्टर रिवर्स नहीं हुआ तो वह मौके से भाग निकला।