नवदुनिया प्रतिनिधि,इटारसी। किसानों को साेयाबीन के भाव 6 हजार रुपये देने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने किसान अधिकार यात्रा निकाली। इटारसी में आमसभा के बाद ट्रैक्टर यात्रा जिला मुख्यालय पहुंची।
सभा से पहले पत्रकार वार्ता में पटवारी और सिंघार ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सरकारी मशीनरी को आड़े हाथों लिया। नेताओं ने कहा कि मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान की पटरी नहीं बैठ रही है।
मोहन यादव पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं। मप्र में बिना रिश्वत लिए अफसर काम नहीं करते हैं, ये जनता से रुपये लूटकर वल्लभ भवन में जमा करते हैं, अफसरों की पोस्टिंग ही लाखों रुपये की डीलिंग में होती है।
पटवारी ने कहा कि यह सरकार हर माह ढाई हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है, हर दिन 100 करोड़ का कर्जा लेकर तंत्र चलाया जा रहा है, ये किस तरह का प्रदेश बनाएंगे। इस सरकार का विजन और डिलेवरी दोनों नहीं हैं। पटवारी ने यादव को प्रवचनकारी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि ये कृष्ण लोक, महाकाल लोक, संस्कार गृह की बातें करते हैं, लेकिन आम जनता की बात नहीं करते। प्रदेश के हर नागरिक पर 60 हजार रुपये का कर्ज है, आने वाली पीढ़ियां भी कर्जदार हो गई हैं।
पटवारी-थानेदार तहसीलदार सारे भ्रष्टाचार वल्लभ भवन से
पटवारी ने आरोप लगाया कि बिना करप्शन के विभाग नहीं चल रहे हैं, यह माफियाओं की सरकार है। शराब, खनिज, भू माफिया सीएम के आसपास घूमते हैं। परिवहन, शिक्षा, प्रशासनिक माफिया सरकार चला रहा है। थानेदार, कलेक्टर, पटवारियों, तहसीलदार से लाखों रुपये लेकर पोस्टिंग दी जाती है, इसकी वसलूी अफसर आम जनता से करते हैं, वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना है।
अफसर यहां छीनकर वहां माल भेजते हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि नर्मदापुरम कलेक्टर की पोस्टिंग भी खरीदी गई है। 20 साल में शिवराज सिंह चौहान ने 20 लाख बार खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही, महाराष्ट्र में एमएसपी का वादा किया, चूंकि वहां चुनाव हैं, ओर यहां 3 हजार में सोयाबीन ले रहे हैं।
हमने मुद्दा उठाया, तब कैबिनेट की बैठक में 4890 रुपये की बात कर रहे हैं, जबकि सोयाबीन की लागत 4400 रुपये प्रति क्किंवटल है, पांच महीने मेहनत कर किसान क्या 400 रुपये कमाएगा, जबकि एक मजदूर को 200 रुपये रोज मिल रहे हैं। यहां के सांसद दर्शन सिंह ने किसानों के आंदोलन की आड़ में समझौता कर लिया। भारतीय किसान संघ के आंदोलन सरकार से समझौते के आधार पर होते हैं।
आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री अरूण यादव, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व विधायक एवं जिला प्रभारी संजय शर्मा, मानक अग्रवाल, युकां प्रदेश अध्यक्ष मीतेन्द्र दर्शन, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू तेकाम, प्रदीप अहिरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल मंचासीन रहे।