नईदुनिया प्रतिनिधि, इटारसी। शनिवार को रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूर खंडवा आउटर के समीप एक यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। यात्री दर्द से तड़प रहा था, यात्री के दोनों पैर और एक हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गए। घटना की सूचना पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह परमार ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर एबुलेंस सुविधा न होने के कारण परमार ने काफी देर तक यात्री की सुरक्षा की। जवान ने सफाईकर्मियों की मदद से घायल को स्ट्रेचर पर लिटाकर एबुलेंस आने पर उसे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा। घायल यात्री का नाम राजकुमार ठाकुर है, हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इसी तरह की एक अन्य घटना में दक्षिण बंगलिया के पास एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस की डायल 100 ने माैके पर जाकर जख्मी युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 से रात डेढ़ बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद इटारसी थाने का वाहन मौके पर पहुंचा।
स्टाफ के प्रधान आरक्षक अनिल यदुवंशी, तुलसी राम कोडले, पायलेट शेख अलीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि 50 वर्षीय राजू कैथवास उम्र 55 निवासी दक्षिण बंगलिया चलती ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। डायल 100 सेवा द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल इटारसी पहुंचाया गया।
दिनेश निकम को मिला चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ सम्मान
शहर के न्यू यार्ड निवासी सैन्यकर्मी दिनेश निकम को भारत के सेनाध्यक्ष ने सेना का सर्वोच्च सम्मान चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ से सम्मानित किया है। न्यू यार्ड में रहने वाले दिनेश निकम भारतीय सेना बीआरओ में जूनियर इंजीनियर ज्वाइंट कमीशन के पद पर नियुक्त हैं, उनके सेना में कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यदक्षता में समर्पण को देखते हुए सेना का सर्वोच्च सम्मान चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान भारत के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे द्वारा दिनेश निकम को प्रदान किया गया। निकम के बड़े भाई प्रहलाद निकम ने बताया कि कक्षा दसवीं के बाद ही बीआरओ आर्मी में उनका चयन हो गया थी, कम उम्र में घर से दूर हर मौसम हर परिस्थिति में रहकर सच्ची देश सेवा प्रदान की, इसी सेवा के बदले उन्हें सेना सम्मान से नवाजा गया है। निकम को उनके मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई दी है।