तवानगर आवासीय विद्यालय की खिड़की फांदकर भागे पांच छात्र, रानी कमलापति स्टेशन से हुए बरामद
पांचों छात्र छात्रावास से निकलने के बाद करीब 20 किमी पैदल चलकर बैतूल-औबेदुल्लागंज हाईवे धन्यवाद तिराहे तक पहुंच गए। यहां आने के बाद सभी लिफ्ट लेकर इटारसी आए। यहां से ट्रेन में बैठकर पांचों छात्र रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए। मोबाइल लोकेशन मिलने पर पुलिस ने जीआरपी, आरपीएफ की मदद से बच्चों को तलाश लिया।
By Arvind Sharma
Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 08:43:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Oct 2024 08:43:34 AM (IST)
पुलिस ने बच्चों को किया बरामद। HighLights
- इनमें से चार छात्र आठवीं कक्षा एवं एक छात्र ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है।
- सभी बैतूल जिले के भैंसदेही और शाहपुर तहसील के रहने वाले हैं।
- एक छात्र की मोबाइल लोकेशन से पुलिस को मिला सुराग।
नवदुनिया प्रतिनिधि, इटारसी। रानीपुर ग्राम पंचायत के तवानगर में संचालित जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले पांच स्कूली छात्र विद्यालय की खिड़की से कूदकर भाग गए। आदिवासी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बच्चों के लिए तवानगर में आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन किया जाता है। यहां नर्मदापुरम, बैतूल जिले के आदिवासी बच्चे रहते हैं, साथ ही शिक्षा ग्रहण करते हैं।
सुबह पांच बजे खिड़की फांदकर भागे
जानकारी के अनुसार आवासीय विद्यालय परिसर के जिन कमरों में बच्चे रहते हैं, वहां की खिड़की से बाहर निकलने के बाद पांचों छात्र करीब 20 किमी पैदल चलकर बैतूल-औबेदुल्लागंज हाईवे धन्यवाद तिराहे तक पहुंच गए। यहां आने के बाद सभी लिफ्ट लेकर इटारसी आए। यहां से ट्रेन में बैठकर पांचों छात्र रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए।
बच्चों के विद्यालय से लापता होने के बाद हड़कंप मच गया था। जांच कर रही पुलिस को एक छात्र की मोबाइल लोकेशन मिल गई, जिसके बाद जीआरपी-आरपीएफ की मदद से पांचों छात्रों को सुरक्षित पकड़ लिया गया। रविवार देर रात तवानगर एवं पथरौटा पुलिस छात्रों को भोपाल से वापस तवानगर लेकर आई। सोमवार को सभी छात्रों के मजिस्ट्रियल बयान कराने के लिए उन्हें इटारसी न्यायालय लाया गया।
भागने वले चार छात्र आठवीं कक्षा एवं एक छात्र ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। सभी बैतूल जिले के भैंसदेही और शाहपुर तहसील के रहने वाले हैं। बताया गया है कि रविवार सुबह करीब 5 बजे छात्र आवासीय विद्यालय में कमरे की खिड़की से बाहर निकलने के लिए 7-8 फीट नीचे कूदे, इसके बाद यहां से पांचों भाग गए।
विद्यालय प्राचार्य भूपेंद्र साहू ने बताया सुबह 5-5.30 बजे के बीच छात्र कमरे में नहीं थे, न ही अपने बेड पर नजर आए, इनकी तलाशी शुरू की गई। संदेह होने पर तत्काल तवानगर पुलिस को सूचना दी गई। तवानगर थाना प्रभारी संजय पांडे ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस हरकत में आई।
बच्चों से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने पूरी संजीदगी दिखाते हुए बच्चों की लोकेशन खंगालने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के सभी थानों के अलावा रेलवे जीआरपी, आरपीएफ को अलर्ट किया। छात्रों की तस्वीरें पुलिस के ग्रुपों में भेजकर स्टेशनों के फुटेज खंगालने को कहा। इस बीच पता चला कि एक छात्र के पास मोबाइल है, इस आधार पर उसकी लोकेशन निकाली गई। मोबाइल लोकेशन भोपाल रानी कमलापति की मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ की मदद से बच्चों को तलाश लिया गया।
सुरक्षा बढ़ेगी काउंसलिंग करेंगे
अधिकारियों का कहना है कि आवासीय विद्यालय की खिड़की से कूदकर भागने वाले बच्चों के बयान दर्ज कराए गए हैं। इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर अब प्रबंधन यहां की सुरक्षा मजबूत करेगा। साथ ही खिड़की खोलकर भागने वाले रास्तों को बंद करने पर भी योजना बनाई जाएगी।
प्रबंधन बच्चों के माता-पिता को भी सूचित कर उन्हें बुलाएगा, इसके बाद बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी। बच्चों की तलाशी में तवानगर, पथरोटा पुलिस के अलावा आरपीएफ-जीआरपी की अहम भूमिका रही। साइबर सेल से बच्चों की लोकेशन आसानी से मिल गई।