इटारसी में नेशनल हाईवे 46 पर खड़े कंटेनर में लगी आग, ड्राइवरों में मची भगदड़
आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, जिस वक्त आग लगी ट्रक ढाबे के सामने ही खड़ा हुआ था, जहां कई लोग खाना खा रहे थे, आग भड़कने की खबर मिलने पर अंदर बैठे लोग भी भागकर बाहर आ गए।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 21 Aug 2024 09:17:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 09:23:10 PM (IST)
कंटेनर में लगी आग। HighLights
- कंटेनर के अगले हिस्से से आज की लपटें उठने लगी।
- ब्लास्ट के डर से हाईवे पर भगदड़ के हालात बन गए।
- वहां से गुजरते लोग तेजी से दोनों तरफ भागने लगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इटारसी। बुधवार रात 8:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर सीपीई गेट के सामने शेरे पंजाब ढाबे के नजदीक खड़े एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कंटेनर के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। कंटेनर के अगले हिस्से से आज की लपटें उठने लगी।
कंटेनर में ब्लास्ट के दर से हाइवे पर भगदड़ के हालात बन गए। यहां से गुजर रहे वाहन चालक तेजी से दोनों तरफ भागते हुए नजर आए।
वाहन चालकों को डर था कि कहीं डीजल टैंक तक आग पहुंच गई तो यहां बड़ा ब्लास्ट हो सकता है इस घटना के वीडियो भी वायरल हुए हैं।
सूचना पर नगर पालिका की दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। ढाबे से चंद कदम दूर ही कंटेनर खड़ा हुआ था, घटनास्थल के ठीक सामने केंद्रीय रक्षा संस्थान सीपीई का मुख्यालय है।