सोशल नेटवर्किंग साइड्स से निकला टेलीविजन की दुनिया का रास्ता
सोशल मीडिया और सोशल एक्टिविटी किसी के लिए कितनी मददगार साबित हो सकती है इसका एक उदाहरण है शहर की जेहरा सेठजीवाला।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 28 Jun 2017 12:38:03 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Jun 2017 01:26:44 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया रिपोर्टर। सोशल मीडिया और सोशल एक्टिविटी किसी के लिए कितनी मददगार साबित हो सकती है इसका एक उदाहरण है शहर की जेहरा सेठजीवाला। जिसे एंड टीवी पर शुरू हुए धारावाहिक 'बकुला बुआ का भूत' में बिंदुबाला का किरदार निभाने का मौका मिला है। पहले बेटी और फिर बहू दोनों ही भूमिकाओं में शहर की ये बेटी नजर आएगी। नईदुनिया लाइव से हुई चर्चा में जेहरा बताती हैं कि उन्हें यह रोल सोशल नेटवर्किंग साइड्स और विभिन्न आयोजनों में प्रस्तुति देने के कारण मिल पाया है।
स्कूल के आयोजन हों या बाहरी संस्थाओं के आयोजन मैंने एक्टिंग और डांस दोनों में ही प्रस्तुति देने से कभी गुरेज नहीं किया। जिस भी प्रोग्राम में परफॉर्म करती थी उसकी क्लीपिंग सोशल साइड्स पर अपलोड कर देती थी। इसी तकनीक का इस्तेमाल हुनर को तराशने के लिए भी किया। इसका फायदा यह हुआ कि सोशल साइड्स के जरिए मेरा काम इस धारावाहिक के लेखक व निर्देशक यूसुफ बत्रा व जेडी मजेठिया ने देखा और शो के लिए बुलाया।
2 मिनट की बद्तमिजी और हो गया चयन
यूसुफ बत्रा ने मेरी मां को मेल किया कि वे 2 मिनट का मेरा वीडियो उन्हें भेज दें। इस वीडियो में मुझे बद्तमिजी करना थी। असल में शो में मेरा किरदार एक घमंडी लड़की का है और इसलिए मुझसे इस तरह का वीडियो मांगा गया। मां ने वीडियो भेजा और जवाब में हां आया।
बढ़ जाती है चुनौती
यह मेरा पहला शो है और इसमें मुझे सरीता जोशी और अपरा मेहता जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ अभिनय करना है। ऐसे में चुनौती और भी बढ़ जाती है पर चुनौती से पार पाने के लिए आत्मविश्वास ही काम आता है। मैं जब भी कैमरे के सामने होती हूं और कोई चुनौती महसूस होती है तो यही बात मन में दोहराती हूं कि 'जो कार्य दिया गया है उसे तो करना ही है'। यही सोचकर मैं अभिनय करती हूं और किरदार के साथ न्याय कर पाती हूं।