Employment Training Indore: एनएसडीसी और क्रिस्प की भागीदारी से इंदौर के युवाओं को भी मिलेगा लाभ
Employment Training Indore: युवाओं के पास तकनीकी के नए कोर्सेस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दायरा बढ़ गया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 18 Aug 2021 04:02:49 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Aug 2021 04:02:49 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Employment Training Indore। प्रदेश में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कई कोशिश की जा रही है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर इंडस्ट्रीज में काम करने के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनसीडीसी) और फार रिसर्च एंड इंडस्ट्रीयल स्टाफ परफार्मेंस (क्रिस्प) के बीच समझाैता हुआ है।
एनसीडीसी भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित है। अब एनसीडीसी ने क्रिस्प को कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए मान्यता दे दी है। इसके तहत 80 तकनीकी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। क्रिस्प पिछले 25 वर्षों से उद्योगों, शासकीय संस्थानों, तकनीकी शिक्षकों और समाज के पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दे रही है।
उद्योगों के साथ सामंजस्य बनाकर युवाओं को रोजगार में मदद कर रही है। संस्थान के पास तमाम तकनीकी साधन मौजूद है। दोनों संस्थानों के बीच समझौता हो जाने के बाद अब प्रदेश के सभी युवाओं को तकनीकी के नए कोर्सेस में प्रशिक्षण मिलने के साथ ही रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए क्षेत्र बढ़ाने के लिए जल्द ही कई और कोर्सेस में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। चूंकि एनएसडीसी और क्रिस्प दोनों ही तकनीकी और प्रशिक्षण के लिए जाने जाते हैं इसलिए दोनों की भागीदारी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी शहरों ओर कस्बों के विद्यार्थियों को अपनी स्कील बेहतर करने का और बेहतर अवसर प्रदान करेंगे।