IT Park Indore: आइटी पार्क फेज 3 व 4 के बनने से मिलेगी 20 हजार से ज्यादा युवाओं को तकनीकी उड़ान
IT Park Indore: अगले 15 दिन में रखी जाएगी दो नए आइटी पार्क के निर्माण की आधारशिला।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 01 May 2023 09:45:58 AM (IST)
Updated Date: Mon, 01 May 2023 09:45:58 AM (IST)
IT Park Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुणे, बंगलुरु के बाद अब इंदौर भी आइटी हब के रुप में देश के नक्शे पर उभरता जा रहा है। इंदौर में वर्तमान में 300 आइटी कंपनियां करीब 50 हजार लोगों को रोजगार दे रही है। इंदौर शहर में आइटी कंंपनियों को बेहतर सुविधाएं व रेडी टू स्टार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर देने का प्रयास मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) द्वारा किया जा रहा है।
वर्तमान में खंडवा रोड पर आईटी पार्क के दो इमारतें इसका उदाहरण है जिनके तैयार होने के बाद आइटी कंपनियों का इंदौर की ओर रुझान बढ़ा। इसकी सफलता को देखते हुए एमपीआइडीसी अगले 15 दिन में दो नए आइटी पार्क की आधार शिला रखने जा रहा है। इसमें से खंडवा रोड पर क्रिस्टल आइटी पार्क के पास आइटी पार्क-3 व रेडीमेड काम्प्लेक्स में आइटी पार्क-4 इमारत का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों आइटी पार्क के साथ भविष्य में 200 नई आइटी कंपनियों के आने की संभावना है। इस तरह इंदौर में आइटी क्षेत्र में 20 हजार नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
ग्रीन बिल्डिंग तकनीक बनेगी पर्यावरण हितैषी इमारतें
एमपीआइडीसी द्वारा बनाई जाने वाली आइटी पार्क से यह दोनों इमारतें कई मायनों में अलग होगी। इन दोनों इमारतों को ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा के तहत तैयार किया जाएगा। ऐसे में इनके निर्माण में फ्लाय एश से बनी ईटों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा दिन में प्रकाश व वेटिलेशन भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा इस इमारत में सोलर पैनल लगाकर बिजली तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि अभी अतुल्य आइटी पार्क की इमारत ही ग्रीन ब्रिल्डिंग अवधारणा पर बनी हुई है।
60 मीटर ऊंची होगी आइटी पार्क -3 की इमारत
तीन एकड़ जमीन पर 393 करोड़ रुपये की लागत से आइटी पार्क-3 की इमारत बनेगी। यह इमारत 60 मीटर ऊंचाई तक बनने वाली पहली हाइराइज इमारत होगी, जिसमें 21 फ्लोर होंगे। इस आइटी पार्क में 100 से अधिक आइटी कंपनियों के आफिस व डेटा सेंटर बनेगा। वही तल मंजिल कर्मशियल काम्प्लेक्स होगा जिसमें व्यसायिक प्रतिष्ठानों को जगह दी जाएगी। इसके अलावा इस बहु मंजिला इमारत में कैफे व 60 कमरों का एक होटल भी तैयार होगा। ऐसे में आइटी कंपनी में बाहर से आने वाले प्राेफेशनल्स को यही पर रुकने के लिए होटल की सुविधा भी मिल सकेगी। निर्माण एजेंसी के लिए 24 से 30 माह में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
8 मंजिला होगी आइटी पार्क-4 की इमारत
एमपीआइडीसी द्वारा रेडिमेड काम्प्लेक्स में आइटी पार्क-4 की आठ मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। यहां पर पौन एकड़ जमीन पर 40 करोड़ रुपये की लागत से इमारत को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्या रखा गया है। यहां पर 50 से ज्यादा स्टार्टअप को जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा यहां को-वर्किग स्पेस भी तैयार किया जाएगा।
तय समय में इमारतों का कार्य पूर्ण करवाने का होगा लक्ष्य
आइटी पार्क-3 व आइटी पार्क-4 के निर्माण के लिए एजेंसी तय हो गई है। अगले 15 दिन में इनकी आधार शिला रखी जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इन इमारतों का निर्माण कार्य तय समय में पूरा किया जाए। आइटी पार्क की इमारतों के निर्माण में नई आइटी कंपनियां शहर में आएगी।
- रोहन सक्सेना, कार्यकारी निदेशक मप्र उद्योग विकास निगम