Water Supply In Indore: आशापुरा में पाइप लाइन लीकेज के कारण आज शहर के बड़े हिस्से में जल प्रदाय होगा प्रभावित
Water Supply In Indore: आशापुरा में पाइप लाइन लीकेज के कारण आज शहर के बड़े हिस्से में जल प्रदाय होगा प्रभावित
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 30 Jan 2023 08:50:37 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Jan 2023 08:58:57 AM (IST)
Water Supply In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रविवार को महू के पास आशापुरा में नर्मदा का पानी पहुंचाने वाली पाइप लाइन में सुबह 9.15 बजे लीकेज हुआ। इसके सुधार के लिए नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप बंद किए गए। पाइप लाइन सुधार कार्य पूर्ण होने के बाद रविवार दोपहर को 4 बजे चालू किए गए ।
नर्मदा तृतीय चरण के पंप बन्द होने के कारण सोमवार को शहर के बड़े हिस्से में जल वितरण प्रभावित होगा। इसके असर से सोमवार को शहर की 22 टंकियों में साई कृपा, स्कीम न 54, स्कीम न 74, स्कीम न 78, स्कीम न 114 पार्ट1, स्कीम न 114 पार्ट2, विदुर नगर, प्रगति नगर, रेती मंडी, कॉटन अड्डा, रेडीयो कालोनी, भूरी टेकरी, तपेश्वरी कालोनी, कृषि नगर, टूटी प्रेस, स्कीम न 94, नानक नगर, खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, अम्बिकापुरी, यशवंत क्लब, नंदा नगर रोड न 13, सर्व सुविधा नगर, स्कीम न 140, खजराना, महावीर नगर, स्कीम न 136 की टंकियों से जुड़े इलाकों में जल प्रदाय प्रभावित होगा।
संजीवनी नगर के रहवासी ड्रेनेज और पानी की समस्या से परेशान
वार्ड नंबर 37 की संजीवनी नगर के रहवासी पिछले कुछ दिनों से घरों में नर्मदा का पानी कम दबाव से मिलने से परेशान है। इसके अलावा इस क्षेत्र में ड्रेनेज चोक होने की समस्या भी बनी हुई। रविवार को कॉलोनी के कुछ रहवासी क्षेत्रीय पार्षद से मिलने भी गए। इसके अलावा उनकी निगम के अफसरों से भी चर्चा हुई। निगम के अफसरों ने रहवासियों की समस्या जल्द हल करने का आश्वासन दिया।