Cloth Market Indore Waterlogging: क्लाथ मार्केट में जमा हुआ पानी, स्मार्ट सिटी के निर्माण से व्यापारी नाराज
Cloth Market Indore Waterlogging: सीतलामाता बाजार की नई सड़क ने बढ़ा दी समस्या। पानी जमा रहने से मच्छरों की परेशानी भी पैदा हो गई है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 24 Sep 2021 04:58:39 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Sep 2021 04:58:39 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Cloth Market Indore Waterlogging। होलकरों काल में कपास मंडी केे रूप में बसे और बाद में सबसे थोक कपड़ा बाजार क्लाथ मार्केट अब नगर निगम की लापरवाही की सजा भुगत रहा है। गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश के बीच क्लाथ मार्केट की गलियों और दुकानों के बाहर टखनों से ऊपर तक पानी जमा हो गया। परिणाम हुआ की बाजार की ग्राहकी रुक गई। खरीदी करने आए ग्राहकों को खासा परेेशान होना पड़ा। दो साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीतलामाता बाजार में बनाई जा रही नई सड़क के कारण यह परेशानी हो रही है।
क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अरुण बाकलीवाल के अनुसार क्लाथ मार्केट में डामर वाली गली में जल जमाव की सबसे ज्यादा समस्या पैदा हो रही है। व्यापारी हैरान है कि बीते वर्षों में कभी भी इस मार्केट में पानी भरने की समस्या नहीं आई। अब हर बार बारिश होते ही दुकानों के बाहर पानी जमा हो जाता है। कपड़ा कारोबारी संजय पंजाबी के अनुसार असल में समस्या इसलिए पैदा हो रहा है क्योंकि सीतलामाता बाजार की नई सड़क की ओर पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है।
अब उस ओर का पानी भी बहकर क्लाथ मार्केट में घुस रहा है। पानी जमा रहने से मच्छरों की परेशानी भी पैदा हो गई है। क्षेत्र में ज्यादातर दुकानें साड़ियों की है। ऐसे में महिला ग्राहकों ने परेशान होकर गली में आना बंद कर दिया है। सीधे-सीधे 50 दुकानों का व्यापार इससे प्रभावित हो रहा है। इसी के साथ क्लाथ मार्केट के फ्रीगंंज क्षेत्र में भी स्मार्ट सिटी के नए निर्माण के बाद से जल निकासी और ड्रेनेज निकासी की व्यवस्था बंद हो गई है। इस क्षेत्र के व्यापारी भी नगर निगम से समस्या के निराकरण की मांग कर रहे हैं।