Indore News: सेवाश्रम के बच्चों के साथ चिड़ियाघर में की तफरी, उपहार में कपड़े, मिठाई और पटाके दिए
Indore News: लगातार छह वर्षों से संगठन द्वारा सार्थक दीपावली का आयोजन किया जा रहा है ।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 30 Oct 2021 08:42:14 AM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Oct 2021 08:42:14 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। पश्चिमी मप्र माहेश्वरी युवा संगठन एंव इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुउद्देश्यीय सेवाश्रम के 70 बच्चों व बुजुर्गों के साथ सार्थक दीपावली मनाई गई। सेवा आश्रम के बच्चों को चिड़ियाघर का भ्रमण करवाया गया । इसके बाद शाम छह बजे माहेश्वरी मांगलिक भवन, संयोगितागंज में सार्थक दिवाली का उत्सव मनाया गया।
इसमें सभी बच्चों के लिए उनके नाप के नए कपड़े, मिठाई, चॉकलेट, स्टेशनरी व फटाके दिए गए और सेवा आश्रम के बच्चों के साथ अंत में सभी अतिथियों ने भोजन किया। प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया मुख्य अतिथि देवकीनंदन सिलावट, ईश्वर बाहेती, अश्विन लखोटिया, रामकिशोर राठी, राजीव बिन्नानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भरत तोतला, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राम सोमानी, मध्यप्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष राहुल मांधन्या, इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष संजय लोहिया, सचिव मयंक मुंदड़ा, श्रीकांत लड्ढा, लखन लड्ढा, गौरव दरक, सपन माहेश्वरी, वरुण बाहेती, नितेश मुछाल, रवि राठी, यज्ञेश राठी, निखिल मंत्री, पीयूष जाखेटिया, विशाल जाखेटिया व कई युवा साथी उपस्थित थे। लगातार छह वर्षों से संगठन द्वारा सार्थक दीपावली का आयोजन किया जा रहा है।
सार्थक दीपावली अभियान में नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में विष्णु-गीता बिंदल पारमार्थिक न्यास के सौजन्य से जरुरतमंद बच्चों को नए वस्त्र व उपहार भेंट किए गए। ट्रस्ट के प्रमुख हितेश बिंदल ने बताया कि जरुरतमंद और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले इन बच्चों को राजेश गर्ग के आतिथ्य में जगद्गुरु स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज ने अपने हाथों से उपहार तो भेंट किए ही, उन्हें शुभाशीष भी प्रदान किए। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संदीप गोयल, अजय खंडेलवाल, सुशील प्रजापति, बीके. गोयल, हेमंत गर्ग, राजकुमार अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।