Indore Weather Update: रविवार सुबह 2000 मीटर तक रही दृश्यता हल्की धुंध का दिखा असर
Indore Weather Update: इंदौर में जनवरी माह में अभी तक ठंड का असर ज्यादा तेज देखने को नहीं मिला है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 24 Jan 2021 10:14:24 AM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Jan 2021 10:14:24 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore Weather Update। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले कुछ दिनों से इंदौर में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के पश्चात इंदौर में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इसका हल्का असर रविवार से ही दिखाई देने लगा। रविवार सुबह को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था, वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय दृश्यता 2000 मीटर तक दर्ज की गई इस दौरान शहर में धुंध का असर भी दिखाई दिया। सुबह उत्तर पश्चिमी हवाएं तीन किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली अधिकांश समय हवाएं शांत रही।
पिछले कुछ महीनों में शहर के मौसम में लगातार बदलाव होता रहा है। इसमें शहर में कभी बारिश तो कभी तेज गर्मी महसूस की गई, तो कभी तेज बारिश भी देखने को मिली है। हालांकि दिसंबर में कुछ दिन ठंड का असर भी देखने को मिला था। गौरतलब है कि इंदौर में जनवरी माह में अभी तक ठंड का असर ज्यादा तेज देखने को नहीं मिला है। इस बार ठंड के सीजन में मौसम में उतार-चढ़ाव भी काफी देखने को मिले हैं। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को ग्वालियर चंबल संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्के बादल आसमान में दिखाई दिए और हल्की धुंध और कोहरे का असर भी रहा। इंदौर में 25 जनवरी के बाद तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कोहरे व धुंध की स्थिति भी देखने को मिलेगी।