Vedang Jyotish Mahotsav Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नया साल 2023 अलग-अलग राशि के जातकों के लिए अलग-अलग फल प्रदान करेगा। शनि और गुरु की स्थिति बदलने से मेष और मीन राशि वाले जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, वृषभ, कर्क, तुला और धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शुभ फल प्रदान करेगा। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या मार्च-अप्रैल में सबसे ज्यादा होने की संभावना है। इसके चलते लाकडाउन जैसी पाबंदियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि, अच्छी बात यह रहेगी कि बीमारी से पिछले वर्षों जैसी जान-माल की हानि की आशंका नहीं है।
यह बात बगुलामुखी साधिका अर्चना सरमंडल ने रविवार को नृसिंह वाटिका एरोड्रम रोड पर कही। वे मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा इंदौर में आयोजित दो दिवसीय वेदांग ज्योतिष महोत्सव एवं अलंकरण समारोह के समापन अवसर पर संबोधित कर रही थीं। ज्योतिषाचार्य राजेश पंडित ने कहा कि आने वाले वर्ष में व्यापार व व्यवसाय अच्छा रहेगा। हस्तरेखा में वर्तमान की स्थितियों का आकलन कर भविष्य बताया जाता है, जबकि जन्म कुंडली में जातक का भूतकाल, भविष्य व वर्तमान दोनों बताया जा सकता है। संस्था अध्यक्ष पं. संतोष भार्गव एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि समापन अवसर पर ज्योतिषियों का सम्मान किया गया। संचालन हितेंद्र शुक्ला ने किया। आभार महंत जुगल बाबा ने माना।
महापौर ने की संत सेवालाल द्वार और लाइब्रेरी बनाने की घोषणा
इंदौर। बंजारा समाज का युवा समागम रविवार को फूटी कोठी चौराहे पर आयोजित किया गया। इसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संत सेवालाल द्वार और लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। इससे पहले बाइक रैली निकाली गई। इसके माध्यम से युवा चंदन नगर चौराहे के पास श्रीजी वाटिका से आयोजन स्थल पर पहुंचे। संरक्षक नेमीचंद नायक ने बताया कि समागम में संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा चौराहे पर लगाने की मांग अतिथियों के सामने रखी गई थी। इस मौके पर फूटी कोठी चौराहे पर एक हजार दीपक लगाए गए।