Vande Bharat Train: सौ से ज्यादा यात्री पहले दिन वंदे भारत से भोपाल हुए रवाना, शाम को वापसी
Vande Bharat Train: आज से शुरू हुआ नियमित संचालन। सप्ताह में छह दिन कर सकेंगे यात्रा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 28 Jun 2023 10:53:04 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Jun 2023 12:11:54 PM (IST)
Vande Bharat Train: इंदौर। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन बुधवार से शुरू हुआ। इंदौर के प्लेटफार्म नंबर एक से सुबह 6:30 बजे ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हुई। इसमें 100 से ज्यादा यात्री भोपाल के लिए पहले दिन रवाना हुए। शाम 7:30 बजे ट्रेन भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होगी। भोपाल से भी अब तक सवा सौ के करीब बुकिंग हो चुकी है।
इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पहले दिन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए, ट्रेन दोपहर 3:06 बजे इंदौर पहुंचे थी। बुधवार से इंदौर से इसका शानदार सफर शुरू हुआ। इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार में 810 रुपये और एकजीक्यूटिव चेयरकार में 1,510 रुपये चुकाने होंगे।
यह किराया 26 जून से पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीएनआर) में फीड किया गया। देश की सबसे तेज स्पीड वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इंंदौर से निकालकर सुबह 9.35 बजे भोपाल पहुंची। ट्रेन 80 की स्पीड से चलकर 3 घंटे 5 मिनट में भोपाल तक का सफर पूरा किया।
एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 11 बुकिंग
इंदौर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन एग्जीक्यूटिव श्रेणी में पहले दिन 11 लोगों ने बुकिंग कराई थी। इसका किराया नाश्ते के साथ 1510 रुपये है। एग्जीक्यूटिव श्रेणी में सीटें 180 डिग्री में घूम सकती है। वहीं आरामदायक भी है। नाश्ते का ऑप्शन छोड़ने पर टिकट 200 के लगभग कम हो जाता है।
आज शाम को भोपाल से आएगी
भोपाल से वंदे भारत ट्रेन शाम 7.25 बजे रवाना होगी और रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। रविवार को इसका संचालन नहीं होगा। सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार को इसका संचालन होगा।