International Logistics Hub Indore: इंदौर में इंटरनेशनल लाजिस्टिक्स हब बनाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति
International Logistics Hub Indore: सांसद लालवानी ने इंदौर से खंडवा के बीच बनने वाली सड़क के काम में तेजी लाने के लिए अनुरोध किया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 05 Aug 2021 08:47:49 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Aug 2021 08:47:49 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि International Logistic Hub Indore। इंदौर में इंटरनेशनल लाजिस्टिक्स हब बनाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने गुरुवार को सैद्धांतिक सहमति दी। देपालपुर में लाजिस्टिक्स हब बनाया जाना प्रस्तावित है। गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में लाजिस्टिक्स हब सहित कई मुद्दों पर परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि यदि राज्य शासन जमीन उपलब्ध करवा दे तो इंदौर में लाजिस्टिक्स हब बनाया जा सकेगा।
सांसद लालवानी ने इंदौर से खंडवा के बीच बनने वाली सड़क के काम में तेजी लाने के लिए अनुरोध किया। इसके अलावा इंदौर-नागपुर वाया बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के काम में तेजी लाने के लिए कहा। इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के मामला जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। सांसद ने इंदौर और जयपुर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उज्जैन-झालावाड़ के बीच फोरलेन सड़क बनाने की भी मांग रखी। इसके बनने से इंदौर की पहुंच उज्जैन, झालावाड़, जयपुर होते हुए सीधे दिल्ली तक हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने इस पर सर्वे करवाने की बात कही। सांसद ने इंदौर की दूसरी तरफ देवास नाके से सांवेर रोड, एयरपोर्ट होते हुए देपालपुर की तरफ और यहां से धार रोड होते हुए पीथमपुर को तक नया बायपास बनाने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री गड़करी ने सर्वे करवाने और राज्य शासन से भूमि मिलने पर आगे बढ़ने की बात कही। सांसद लालवानी ने इंदौर-खंडवा के बीच नर्मदा नदी पर स्थित मोरटक्का पुल के डिजाइन को ओंकारेश्वर एवं महेश्वर के धार्मिक तथा ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखकर बनाने का आग्रह किया।