ब्रांडेड कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ियां बेचते दो व्यापारी गिरफ्तार, 10 लाख की घड़ियां जब्त
संभावना है कि नकली सामान बेचने और खरीदने के मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। साथ ही कई और नाम सामने आएंगे।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Wed, 23 Jun 2021 12:42:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jun 2021 12:42:51 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एमजी रोड थाना पुलिस ने जेल रोड स्थित पवन ट्रेडिंग कंपनी और पूजा वाच सेंटर पर छापेमार कार्रवाई कर 10 लाख रुपये की ब्रांडेड कंपनी की नकली घड़ियां बरामद की हैं। दोनों आरोपितों पर कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों व्यापारियों से 1073 नकली घड़ियां बरामद की हैं, एक घड़ी की कीमत 800 से लेकर 1000 तक है।
टीआइ डीवीएस नागर ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि आरोपित 45 वर्षीय अमर पुत्र जियालदास छाबड़िया निवासी आनंद नगर केसरबाग और 53 वर्षीय कन्हैया पुत्र सतरामदार मूलचंदानी निवासी उषा नगर जेल रोड स्थित अपनी दुकानों से नकली घड़ियां बेच रहे हैं। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की तो दोनों व्यापारी अमर और कन्हैया अलग-अलग कंपनियों की घड़ियां बेचते हुए मिले। पुलिस ने घड़ियों को जब्त कर लिया है। सभी घड़ियों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ की जा रही है कि वे नकली घड़ियां कहां से लाते थे और किसे सप्लाय करते थे। संभावना है कि नकली सामान बेचने और खरीदने के मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। साथ ही कई और नाम सामने आएंगे।
गौरतलब है कि पहले भी एमजी रोड पुलिस नकली घड़ियां व इलेक्ट्रानिक सामग्री बेचने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बावजूद भी यह कालाबाजारी बंद नहीं हो रही है। वहीं कुछ दिन पहले सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने भी नकली कास्मेटिक बनाकर बेचने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।