Indore Railway Station: प्लेटफार्म तक पहुंचने से पहले रुक रही ट्रेनें, यात्रियों को उतरने- चढ़ने में हो रही परेशानी
Indore Railway Station: विगत शनिवार को रवाना हुई इंदौर- बीकानेर ट्रेन के तीन कोच प्लेटफार्म तक नहीं पहुंचे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 18 Apr 2023 02:11:58 PM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Apr 2023 03:17:55 PM (IST)
Indore Railway Station: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के सभी कोच प्लेटफार्म पर पहुंच जाए, इसके बाद रोका जाता है, ताकि यात्री प्लेटफार्म से आसानी से ट्रेन में सवार हो सके। इसके लिए इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में भी सुधार किया गया हैं, लेकिन कई ट्रेनों के कोच प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचते, इससे पहले ही रोक दिया जाता है। इससे यात्रियों को पटरियों पर दौड़ लगाना पड़ रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांग यात्रियों को हो रही हैं। ऐसा ही वाकया विगत दिनों इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन में देखने को मिला। इसके दिव्यांग और जनरल श्रेणी के कोच प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचे, इससे पहले ही रोक दिया गया।
Indore Railway Station: दिव्यांगों को हो रही परेशानी, पटरियों पर चलने को मजबूर
इंदौर रेलवे स्टेशन पर गर्मियों की छुट्टी के दौरान यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हो चुकी है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। जनरल कोच में तो खड़े रहने की भी जगह नहीं होती। पहले सीट रोकने के लिए आपस में धक्का-मुक्की कर ट्रेन में सवार होते हैं। प्रत्येक शनिवार को इंदौर से रवाना होने वाली इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण अच्छी-खासी भीड़ थी। जनरल कोच में बैठने के लिए यात्री आपस में धक्का-मुक्की करते रहे।
इंजन के पीछे लगे हुए दिव्यांग और जनरल श्रेणी के कोच प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचे, इससे पहले ही ट्रेन खड़ी हो गई। इससे यात्रियों को जनरल कैटेगरी के कोच में बैठने के लिए पटरियों पर दौड़ना लगानी पडी। कई महिलाएं इस दौरान पटरी पर फिसल गई। सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांग यात्रियों को हुई। दिव्यांग यात्रियों को पटरियों से ट्रेन में चढ़ने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी।