traffic indore news: विजय नगर पर टावर से होगा ट्रैफिक नियंत्रण
traffic indore news: थाना प्रभारी ने पहले दिन बुधवार को इस टावर पर चढ़कर यहां के ट्रैफिक को नियंत्रित किया।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 15 Jul 2021 02:49:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Jul 2021 02:49:15 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,traffic indore news। एबी रोड के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक विजय नगर चौराहे पर अब ट्रैफिक पुलिस ने टावर पर चढ़कर ट्रैफिक कंट्रोल करने का काम शुरू किया है। पुलिस ने इसके लिए नया प्रयोग किया है। अति व्यस्ततम विजय नगर चौराहे का यातायात नियंत्रित करने के लिए अब यहां एक टावर लगाया गया है। इस टावर पर खड़े होकर पुलिसकर्मी इस चौराहे का यातायात नियंत्रित करेंगे।
थाना प्रभारी ने पहले दिन बुधवार को इस टावर पर चढ़कर यहां के ट्रैफिक को नियंत्रित किया। उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इस चौराहे के यातायात को नियंत्रित करने की पहल प्रारंभ की है । उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ यह बताने की जरूरत है कि कोई उन्हें देख रहा है, इसलिए यहां अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। ध्यान रहे कि वैसे तो एबी रोड पर आने वाले सभी चौराहों पर यातायात का दबाव सबसे ज्यादा होता है खास तौर पर सबह और शाम को इन चौराहों पर यातायात बेतरतीब हो जाता है। जिसके चलते हुए जाम भी लग जाता है ।
गाड़ियां तेज गति से एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करती हुई नजर आती है। इस बेतरतीब होते यातायात को संभालने की दिशा में यह पहली बार एक नया प्रयोग किया गया है। इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर अन्य चौराहों पर भी इस प्रयोग को दोहराने के बारे में विचार किया जाएगा।