Amusement Park Indore: पर्यटक जल्द कर सकेंगे मनोरंजन पार्क में सैर, जून में उद्धाटन की तैयारी
Amusement Park Indore: मड हाऊस में ठहर सकेंगे पर्यटक, कैम्प फायर की रहेगी सुविधा, जुलाई में देंगे प्रवेश।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 02 Jun 2023 12:50:16 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Jun 2023 02:17:39 PM (IST)
Amusement Park Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर-खंडवा रोड पर बने उमेरीखेड़ा मनोरंजन पार्क में घूमने और सैर करने को लेकर पर्यटकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। जून में वन विभाग ने पार्क का उद्धाटन करने की तैयारी कर ली है। पांच जून पर्यावरण दिवस पर पार्क की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। इसके लिए वनमंत्री व ईको टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया जाएगा, जबकि पर्यटकों को जुलाई में पार्क में प्रवेश दिया जाएगा। बरसात के पहले वन विभाग ने कैंप फायर करने के लिए कई एवेंचर्स ग्रुप को अनुमति दी है। यहां तक कि मड हाउस में ठहरने की व्यवस्था भी रखी है।
190 हैक्टेयर में फैले उमरीखेडा मनोरंजन पार्क खुलने की राह पर्यटक सालभर से करने में लगे है। हर बार तैयारी पूरी होने की बात कहीं जाती है, लेकिन पार्क का शुभारंभ किसी न किसी वजह से अटक जाता है। पहले वनमंत्री विजय शाह ने समय नहीं दिया था। उसके बाद इको टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने पार्क में बदलाव करवाए। यहां तक कि बरसात ने भी पार्क का उद्घाटन में अड़चने पैदा की।
दरअसल बीते साल बरसात अधिक होने से पार्क में बना तालाब ओवर फ्लो हो गया। इससे तालाब का पानी पैदल ट्रैक पर उतर आया। इससे ट्रैकिंग के लिए बनाया मार्ग पूरी तरह खराब हो गया। ठीक करने में विभाग को दो महीने लगे। उसके बाद इंदौर-खंडवा रोड का काम शुरू हो गया। इसके चलते पर्यटकों को पार्क तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होगी। चुनाव नजदीक आने के चलते वनमंत्री ने पार्क खुलने पर सहमति दी है। पांच जून को पर्यावरण दिवस पर पार्क का उद्धाटन किया जाएगा। साथ ही पार्क में पौधारोपण भी होगा।
20 रुपये रहेगा शुल्क
पार्क में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को बीस रूपये का शुल्क देना होगा। मुख्यालय से प्रवेश शुल्क को मंजूरी मिल चुकी है। पार्क में दस हजार पौधों की नर्सरी भी बनाई है। जंगल में लगाए जाने के अलावा कुछ खूबसूरत पौधें भी रखे जाएंगे। पर्यटकों के लिए मल्टीपल ट्रैक है, जिसमें जंगल देखने वालों के लिए दो किमी का पैदल ट्रैक होगा। एडवेंचर्स ट्रैकिंग करने वालों के लिए पहाड़ी पर थोड़ी ऊंचाई का ट्रैक बनाया है, जो पांच से छह किमी लंबा है। तीन से चार स्थानों पर झोपड़ियां भी रखी है। जहां पर्यटक आराम और ठहर सकते है। वहीं मड हाऊस बनाया है। ताकि पर्यटक रात में रुक सकेंगे।
जुलाई से देंगे प्रवेश
पार्क को पांच जून को खोल दिया जाएगा। उसके बाद पर्यटकों से जुड़ी सुविधाएं भी रखेंगे। पानी और कैंटीन की व्यवस्था करना है। वैसे जुलाई से पर्यटकों के लिए पार्क खोल दिया जाएगा।
- नरेंद्र पंडवा, डीएफओ, इंदौर वनमंडल