Indore News: अगले माह पूरा होगा गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार का काम, खास रोशनी से रात में दिख रही भव्यता
Indore News: मंदिर का विकास कार्य पूर्णता की ओर है और मंदिर की भव्यता भी दिखाई देने लगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 04 Apr 2022 10:48:03 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Apr 2022 10:48:03 AM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा गोपाल मंंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य विगत तीन साल से किया है किया जा रहा है। अब जाकर इस मंदिर का विकास कार्य पूर्णता की ओर है और मंदिर की भव्यता भी दिखाई देने लगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने मंदिर के विकास के साथ यहां पर आयोजनों के लिए 500 दर्शक क्षमता का एम्पीथिएटर का निर्माण किया है। इसके अलावा यहां के व्यापारियों के लिए एक काम्प्लेक्स भी तैयार किया है।
यहां पर 221 दुकानें तैयार की गई है जो पूर्व में यहां दुकाने चला रहे व्यापारियाें को दी गई है। अभी 12 से 13 दुकानों का आवंटन होना बाकी है। मंदिर में आने वाले साधु संतों के रुकने के लिए परिसर में कुछ कक्ष भी बनाए गए है। अधिकारियों के मुताबिक अगले एक माह में मंदिर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। ऐसे में मंदिर को आकर्षक रुपये देने के लिए परिसर में खास तरह की लाइटिंग की गई है ताकि रात के समय भी मंदिर का वैभव दिखाई दे सके। गोपाल मंदिर की ऐतिहासिक भव्यता को दिखाने के लिए यहां पर परिसर में लगाई की फसाड़ को दिखाने के लिए स्पाट लाइट लगाई गई है।
इसके अलावा कालम को हाइलाइट करने के लिए भी लाइट लगाई गई है। स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषव गुप्ता के मुताबिक गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है। इसकी भव्यता व आकर्षण को दिखाने के लिए रात के समय यहां पर आकर्षण रोशनी भी की जा रही है। अभी गोपाल मंदिर के दाएं हिस्से में स्ट्रक्चर के काम को पूरा किया जा रहा है। वहीं एम्फीथिएटर में विद्युतीकरण और मंच को तैयार करने का भी काम किया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक होलकर काल में गोपाल मंदिर का निर्माण करवाया गया था। उस समय देवी अहिल्या बाई इस मंदिर में विशेष रूप से पूजा अर्चन के लिए आती थी।