इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि) Indore News। प्रकृति और पर्व की महत्ता व खूबसूरती को लोगों ने कोरोनाकाल में महसूस किया उसे कलाकारों ने रंगों के जरिए अभिव्यक्त भी किया। किसी ने जीवन के खूबसूरत पलों को बगीचे में बितते हुए अंकित किया, किसी ने प्रकृति की कलाकारी को ड्राइंग शीट पर बनाया तो किसी ने ग्रीटिंग कार्ड पर चित्रकारी करते हुए भावनाएं व्यक्त की। यह नजारा था आरके डागा माहेश्वरी एकेडमी का जहां शुक्रवार को ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग व चित्रकला स्पर्धा का फाइनल राउंड आयोजित हो रहा था। अहिल्या उत्सव समिति द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की 226वीं पुण्यतिथि पर यह स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने मेरा बगीचा व पर्व विषय पर चित्रकारी की।
बरखा राठी ने पर्व का उल्लास विषय को आधार बनाकर रक्षाबंधन पर्व का दृश्य बनाया तो बतुल कांचवाला ने परिवार द्वारा सुखद पल बगीचे में बिताने का अंकन किया। अनम खान ने सुंदर लैंड्स्केप बनाया जिसमें बगीचे की सुंदरता भी थी और उगते हुए सूरज की चमक भी नजर आ रही थी। किसी ने हरियाली के साथ-साथ पशु-पक्षियों को चित्रित करते हुए कल्पनाओं में रंग भरे तो किसी ने दीपोत्सव की रौनक चित्रों में दिखाई। दिया किलोत्रा ने बगीचे में पौधों को पानी देते हुए चित्र बनाया तो तीर्थ वानखेड़े ने बगीचे में झूले एवं फुटबाल खेलने का दृश्य संजोया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इन स्पर्धाऔं में भाग लिया था।
चित्रकला स्पर्धा में शिवांशी नंदवाल ने प्रथम, बतूल कांचवाला ने द्वितीय एवं अनम खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रीटिंग कार्ड बानने की स्पर्धा में सौम्या मेहता ने प्रथम, बरखा राठी ने द्वितीय एवं रूपल कदम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा के निर्णायक संगीता वर्मा, कौशल साहू एवं अनुपमा जैन थे। समिति अध्यक्ष अशोक डागा, सचिव सरयू ताई, प्रतियोगिता प्रमुख सुधीर देड़गे व विनीता धर्म ने बताया अतिथि स्वागत घनश्याम झवर, नितिन तापड़िया, प्रतिक तागडे, सुधीर दांडेकर ने किया।