Indore Airport: विमान अपहरण की सूचना से इंदौर विमानतल पर भी हड़कंप
Plane Hijack Indore: अगले कुछ दिनों तक एयरपोर्ट पर अलर्ट रहेगा। पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 08 Jun 2021 10:52:46 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jun 2021 11:06:35 PM (IST)
Indore Airport: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि । देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मंगलवार को विमान के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचनाकर्ता ने सूचना भोपाल एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर को फोन पर दी थी। इसके बाद ताबड़तोड़ इंदौर एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट घोषित किया गया। यहां बेलागावी जाने वाली उड़ान के 17 यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली गई। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि अगले कुछ दिनों तक एयरपोर्ट पर अलर्ट रहेगा, इसलिए तय समय से करीब तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम भोपाल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने यह बताया कि आज इंदौर-भोपाल एयरपोर्ट से विमान हाइजेक हो सकता है। सूचना इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन को मिली। अभी कोरोना के कारण उड़ानें कम होने से केवल स्टार एयर की एक उड़ान ही जाना बाकी थी। यह उड़ान किशनगढ़ से आकर बेलागवी जाती है। विमान में सवार होने वाले यात्रियों की जांच तो की ही गई। इसके अलावा विमान की भी सूक्ष्म जांच की गई। इस पूरी जांच में एक घंटे से अधिक का समय लग गया, जिससे उड़ान अपने तय समय से एक घंटे देरी से रवाना हुई।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फोन आया था। इसके बाद हमने अलर्ट किया था। विमान और यात्रियों की जांच की गई। इसके बाद सीआइएसएफ, एडीएम पवन जैन, एसपी महेशचन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारियों हमने बैठक भी की हैं। अगले कुछ दिनों तक एयरपोर्ट पर अलर्ट रहेगा। पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।
आम दिन में शाम को रहते हैं अधिक आपरेशन
प्रबंधन के अनुसार अभी तो कोरोना की दूसरी लहर से आपरेशन कम हो गए है। पहले शाम से रात तक 50 से अधिक विमान आते जाते थे। उस दौरान रनवे पर हर पांच से दस मिनट में उड़ानें आती जाती थी।